Advertisement

चीफ खालसा दीवान के प्रतिनिधिमंडल ने जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब से की मुलाकात, अमृत ग्रहण को लेकर दिए गए निर्देश

इंदरबीर सिंह निज्जर ने आगे बताया कि जिन सदस्यों ने अभी तक अमृत ग्रहण नहीं किया है, उन्हें आज स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वे समय रहते अमृत ग्रहण करें और गुरु साहिब से क्षमा याचना करें. यह कदम गुरु मर्यादा और धार्मिक अनुशासन को बनाए रखने की दिशा में उठाया गया है.

nmf-author
22 Jul 2025
( Updated: 22 Jul 2025
03:36 PM )
चीफ खालसा दीवान के प्रतिनिधिमंडल ने जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब से की मुलाकात, अमृत ग्रहण को लेकर दिए गए निर्देश

चीफ खालसा दीवान की कार्यकारिणी के लगभग 20 सदस्यों ने मंगलवार को श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचकर जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष संगठन से जुड़ी शिकायतों के संदर्भ में अपना पक्ष स्पष्ट रूप से रखा. 

यह मुलाकात श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय द्वारा भेजे गए निमंत्रण के तहत हुई, जिसमें पदाधिकारियों को अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए बुलाया गया था.

चीफ खालसा दीवान को आदेश

पक्ष रखने के बाद चीफ खालसा दीवान के अध्यक्ष इंदरबीर सिंह निज्जर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने जत्थेदार साहिब के समक्ष पूरी पारदर्शिता से अपना पक्ष रखा. जत्थेदार साहिब ने हमें गुरु मर्यादा का पालन करते हुए अमृत ग्रहण करने और गुरु घर के अनुशासन को अपनाने की सलाह दी. मैंने अपने तीन वर्ष से अधिक के कार्यकाल में केवल एक नया सदस्य नियुक्त किया है. बाकी सभी सदस्य पहले से निर्वाचित हैं और इन सभी ने अपने नामांकन फॉर्म में स्पष्ट रूप से यह लिखा है कि वे अमृतधारी हैं.

इंदरबीर सिंह निज्जर ने आगे बताया कि जिन सदस्यों ने अभी तक अमृत ग्रहण नहीं किया है, उन्हें आज स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वे समय रहते अमृत ग्रहण करें और गुरु साहिब से क्षमा याचना करें. यह कदम गुरु मर्यादा और धार्मिक अनुशासन को बनाए रखने की दिशा में उठाया गया है.

सभी की निगाहें अकाल तख्त साहिब पर

यह भी पढ़ें

इस पूरे घटनाक्रम के संदर्भ में सिख संगत के बीच भी चर्चा का माहौल बना हुआ है. संगत इस मामले को लेकर गंभीर मंथन कर रही है और सभी की निगाहें अब अकाल तख्त साहिब की ओर हैं, जहां से इस विषय पर जल्द ही कोई महत्वपूर्ण निर्णय आने की संभावना है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें