Advertisement

गाजियाबाद: हत्या के आरोप में फरार ₹25,000 का इनामी पुलिस के हत्थे चढ़ा, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

अपराधी अजय उर्फ मोनी मिलक रावली का रहने वाला है.उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में 18 जून 2025 को मुरादनगर क्षेत्र में हुई हत्या में शामिल होने का गुनाह कबूल लिया है.उस पर थाना मुरादनगर में हत्या का एक मुकदमा दर्ज है और अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

23 Jun, 2025
( Updated: 23 Jun, 2025
12:13 PM )
गाजियाबाद: हत्या के आरोप में फरार ₹25,000 का इनामी पुलिस के हत्थे चढ़ा, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

मुरादनगर इलाके में बीते दिनों हुई हत्या में शामिल इनामी बदमाश को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध बदमाश इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में बैरिकेडिंग कर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया.इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस चेकिंग पॉइंट की ओर आता दिखाई दिया.पुलिस ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो वो तेजी से भागने लगा.

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश

पुलिस ने तुरंत उसका पीछा किया.मुरादनगर एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि जब पुलिस टीम पीछा कर रही थी, तब बदमाश की मोटरसाइकिल एक रास्ते में फिसल गई, जिससे वो गिर पड़ा.गिरते ही आरोपी ने पुलिस पर 315 बोर के तमंचे से फायरिंग कर दी.पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें गोली सीधे बदमाश के पैर में लगी और वो घायल हो गया.

25 हजार रुपये का इनाम है आरोपी 

सीपी लिपि नगायच के मुताबिक, अपराधी अजय उर्फ मोनी मिलक रावली का रहने वाला है.उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में 18 जून 2025 को मुरादनगर क्षेत्र में हुई हत्या में शामिल होने का गुनाह कबूल लिया है.उस पर थाना मुरादनगर में हत्या का एक मुकदमा दर्ज है और अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल होने के कारण बदमाश को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया.पकड़े गए बदमाश के पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.सीपी लिपि नगायच ने कहा कि उसका प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है, आगे की कार्रवाई कर उसे जल्द ही जेल भेजा जाएगा.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें