Advertisement

कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, इंदौर में 5 नए मामले सामने आए, एक्टिव केस बढ़कर 61 हुए

इंदौर में कोरोना केसों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है. 20 जून 2025 को 5 नए मरीज मिले, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 145 से अधिक हो गई है. जानें पूरी रिपोर्ट और स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी.

Author
21 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:22 AM )
कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, इंदौर में 5 नए मामले सामने आए, एक्टिव केस बढ़कर 61 हुए
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और सबसे बड़ा शहर इंदौर एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की चपेट में आता दिख रहा है. 20 जून 2025, शुक्रवार को शहर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. सभी संक्रमित मरीज इंदौर के स्थानीय निवासी हैं. इसके साथ ही साल 2025 में शहर में दर्ज कुल मामलों की संख्या 145 के पार पहुंच चुकी है.
 
कोरोना की वापसी, बढ़ी चिंता
 
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस समय इंदौर में 61 सक्रिय मामले हैं और सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. मरीजों की हालत स्थिर बताई गई है. सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने बताया कि विभाग सतर्क है और संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री और संपर्कों की पहचान की प्रक्रिया जारी है.
 
वायरस की पहचान के लिए जिनोम सीक्वेंसिंग
 
सभी नए संक्रमितों के सैंपल्स को AIIMS भोपाल भेजा गया है, जहां उनकी जिनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी.इससे ये जानने की कोशिश की जा रही है कि नया संक्रमण किसी पुराने वैरिएंट का है या किसी नए रूप में सामने आया है.विभाग संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए फील्ड टीमें सक्रिय कर रहा है.
 
अब तक तीन मौतें, सभी में गंभीर बीमारियां
 
इस साल इंदौर में कोरोना से तीन लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. मृतकों में एक महिला इंदौर की निवासी थी, जबकि अन्य दो महिलाएं खरगोन और रतलाम की थीं. इन सभी को पहले से टीबी, ब्रॉन्काइटिस और हाइपरटेंशन जैसी गंभीर बीमारियां थीं, जो कोरोना संक्रमण के साथ और घातक साबित हुईं.
 
कुल मामलों की स्थिति (2025)
 
• कुल केस (अब तक): 145+

• स्थानीय निवासी संक्रमित: 137

• एक्टिव केस: 61 (सभी होम आइसोलेशन में)

• ठीक हो चुके मरीज: 75

• मृत्यु: 3

 
विभाग की तैयारियां और जनता को चेतावनी
 
स्वास्थ्य विभाग ने इंदौर वासियों से सावधानी बरतने की अपील की है.डॉ. हसानी के अनुसार, RT-PCR जांच को बढ़ाया जा रहा है और लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराने की सलाह दी गई है. साथ ही, कोरोना से बचाव के लिए पहले जैसे ही सुरक्षा उपाय (मास्क पहनना, भीड़ से बचना और हाथ धोना) फिर से अपनाने की जरूरत है.
 
सुझाव जनता के लिए:
 
• लक्षण (बुखार, खांसी, गले में खराश) दिखाई देने पर तुरंत जांच कराएं

• संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाएं

• घर में बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी दें

• स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें

 
इंदौर में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. सतर्क रहना, समय पर जांच कराना और सावधानी बरतना ही फिलहाल सबसे बड़ा इलाज है.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें