वॉर रुम से कुंभ में सीएम योगी की पैनी नज़र, आँकड़े दिखाकर विपक्ष को दिया जवाब!

कुंभ में हादसे के बाद योगी सरकार ने स्थिति को कंट्रोल कर लिया है.. पीड़ितों को हर संभल मदद योगी सरकार पहुंचा रही है. यही वजह है कि अगले स्नान पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुँचे.. और सबकुछ अच्छे से हो गया.. क्योंकि योगी आदित्यनाथ ने अपने धाकड़ अधिकारियों के साथ कुंभ में मोर्चा सँभाला.. और एक एक तस्वीर पर नज़र रखी.. दूसरी तरफ़ सीएम योगी ने अविमुक्तेश्वरानंद को भी तगड़ा जवाब दिया..

Author
04 Feb 2025
( Updated: 10 Dec 2025
11:38 PM )
वॉर रुम से कुंभ में सीएम योगी की पैनी नज़र, आँकड़े दिखाकर विपक्ष को दिया जवाब!
महाकुंभ में आधीरात मची भगदड़ से 30 लोगों की मौत और तमाम श्रद्धालुओं के घायल होने से सीएम योगी ग़ुस्से में है। क्योंकि एक तरफ़ हादसे ने सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए। तो दूसरी तरफ़ गिद्ध की तरह सरकार को बदनाम करने के लिए ताक लगाए बैठे विपक्षियों ने जमकर बवाल काटा। 30 लोगों की मौत पर ऐसी सियासत की। जिससे योगी आदित्यनाथ की कुर्सी हिला देंगे। अखिलेश यादव से लेकर राहुल गांधी और शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद तक कुंभ की घटना को लेकर बवाल करते नजर आए। लेकिन इसी बीच योगी आदित्यनाथ ने कुंभ की धरती से खड़े होकर ना सिर्फ़ शंकराचार्य को जवाब दिया। बल्कि विपक्षियों को भी उधेड़कर रख दिया।सबसे पहले तो सीएम योगी ने अपने धाकड़ अधिकारियों को कुंभ में उतारा। उसके बाद खुद अगले स्नान को लेकर कुंभ में आधीरात तैनात हो गए।

सीएम योगी ने अमृत स्नान की व्यवस्था की निगरानी के लिए सुबह 3 बजे सरकार आवास पर बने वॉर रूम में पहुंचे।
वॉर रुम के अंदर ही सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक भी। 
सीएम योगी ने डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ लगातार अपडेट लिए और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


पिछले अमृत स्नान से पहले जो घटना घटी वो इस बार ना हो पाए। किसी ने अगर साज़िश की थी। तो वो दोबारा वार ना कर पाएं। इसके लिए ख़ुद सीएम योगी ने मोर्चा संभाला। वॉर रूम से एक एक तस्वीर को खंगाला। वॉर रूम में तैनात होने का फ़ैसला सीएम योगी ने रिपोर्ट मिलने के बाद ही लिया। क्योंकि डीजीपी और मुख्य सचिव ने कुंभ हादसे की जाँच की। जाँच में एक एक बात बारिकी से बताई। यही वजह है कि सीएम योगी ने अब कुंभ में ख़ुद मोर्चा संभाला। इसी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ कुंभ में साज़िश करने वालों को जवाब देने से पीछे नहीं हटे। सीएम योगी ने सबसे पहले किसी को आईना दिखाया तो वो थे। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद । जिन्हें आंकड़े भी बताए गए। और व्यवस्थाएं भी दिखाई गई। बताया गया कि एक हादसे की वजह से कैसे महाकुंभ में बुरी शक्तियों ने अनपने की कोशिश की।लेकिन मक़सद से फेल रही। 

सीएम योगी ने बिना ना लिए एक तीर से कई निशाने लगाए। अविमुक्तेश्वरानंद के साथ साथ अखिलेश यादव को भी आईना दिखा दिया। कि इस बार महाकुंभ इतना दिव्य और भव्य है कि लगातार स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। अबतक 40 करोड़ के क़रीब श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

सीएम योगी ने साफ़ साफ़ शब्दों में कहा था जो लोग पहले ही दिन से कुंभ पर ट्ववीट कर साज़िश रच सोच रहे थे। उनकी एक एक साज़िश मिट्टी में मिली रह गई। खैर योगी आदित्यनाथ के प्रहार से अखिलेश यादव सबसे ज़्यादा बौखला उठे हैं। अखिलेश यादव कह रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ क्यों कुंभ में हुई मौतों के आँकड़ों को छुपा रहे हैं। क्यों सच्चाई नहीं बता रहे हैं। जबकि अखिलेश को शायद कुंभ से आ रही तस्वीरें नज़र नहीं आ रही है। जिसमें मौक़ों का आँकड़ा भी बता दिया गया है। जिसमें पीड़ितों से लगातार सीएम योगी भी मिल रहे हैं। और तो और अफ़वाह में ना आकर लोग बड़ी संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं। जिसमें साधु संत व्यवस्थाओं पर ख़ुशी जता रहे हैं। जिससे विपक्ष मुँह दिखाने लायक़ नहीं बचा है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें