Advertisement

CM विष्णुदेव साय ने PM मोदी से की मुलाक़ात, बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा

छत्तीसगढ़ के सीएम ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि पीएम मोदी से दो मुद्दों पर चर्चा की. बोधघाट परियोजना और नदी जोड़ो परियोजना. बोधघाट परियोजना के निर्माण से लगभग 4 मिलियन हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और नदी जोड़ो से 3 मिलियन हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. इस प्रकार कुल 7 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. बोधघाट परियोजना के निर्माण से 125 मेगावाट बिजली पैदा होगी और 4000 टन मछली का उत्पादन भी होगा.

Author
07 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
04:01 PM )
CM विष्णुदेव साय ने PM मोदी से की मुलाक़ात, बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा

जातिगत जनगणना को लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस जहां इसे राहुल गांधी की जीत बता रही है तो वहीं, भाजपा ने इसे कांग्रेस की कमजोरी करार दिया है. 6 जून को पीएम मोदी से मुलाकात कर शनिवार को रायपुर पहुंचे सीएम ने मीडिया से बातचीत की.

CM विष्णु देव साय ने कांग्रेस पर बोला हमला

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें कांग्रेस ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जातिगत जनगणना पहल के आगे केंद्र सरकार झुक गई. छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि जहां तक जातिगत जनगणना की बात है तो कांग्रेस ने अपनी सरकार में इसे क्यों नहीं कराया. सच तो यह है कि कांग्रेस कभी भी जातिगत जनगणना कराने की हिम्मत नहीं जुटा पाई. देश आज पीएम मोदी का आभारी है कि उन्होंने जातिगत जनगणना कराने की पहल की और घोषणा भी की. आने वाले वर्षों में जातिगत जनगणना होगी. जिससे गरीबों-वंचितों का लाभ मिलेगा.

राहुल के 'सरेंडर' वाले बयान पर CM ने दिया करारा जवाब

उन्होंने राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के लिए 'सरेंडर' शब्द का प्रयोग किया. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी क्या बोल रहे हैं उसे पूरी दुनिया ने देखा है और सुना भी है.

किन मुद्दों पर हुई सीएम और पीएम मोदी की बात

छत्तीसगढ़ के सीएम ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि पीएम मोदी से दो मुद्दों पर चर्चा की. बोधघाट परियोजना और नदी जोड़ो परियोजना. बोधघाट परियोजना के निर्माण से लगभग 4 मिलियन हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और नदी जोड़ो से 3 मिलियन हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. इस प्रकार कुल 7 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. बोधघाट परियोजना के निर्माण से 125 मेगावाट बिजली पैदा होगी और 4000 टन मछली का उत्पादन भी होगा.

CM विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया दी जानकारी

विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व, नए भारत के सामर्थ्य और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है. हमारा यह देश भाग्यशाली है कि उसकी बागडोर पीएम मोदी जैसे दूरदर्शी नेता के हाथों में है, जिन्होंने अनेकों बार वैश्विक मंच पर मां भारती का गौरव बढ़ाया है. आपके कार्यकाल में, देश प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन और प्रगति का साक्षी बना है. दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आत्मीय भेंट कर उन्हें केंद्र सरकार के सफल 11 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं दी. इस मुलाकात के दौरान हुई चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी को अवगत कराया कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में उनके द्वारा दी गई हर गारंटी को पूर्ण निष्ठा के साथ पूरा कर रही है, जिनके सकारात्मक परिणाम प्रधानमंत्री मोदी की मंशा के अनुरूप धरातल पर स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें

"प्रधानमंत्री मोदी को नक्सलवाद के विरुद्ध जारी कार्रवाई, रणनीति व हमारे सुरक्षाबलों को मिल रही सफलता के संबंध में जानकारी दी. उन्हें अवगत कराया कि बस्तर में शांति और सुरक्षा स्थापित हो रही है और विकास के नए द्वार खुल रहे हैं. प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की और मार्गदर्शन प्रदान किया, उनका सान्निध्य विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए एक नई ऊर्जा प्रदान करता है.“

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें