राहुल गांधी के 'वोट चोरी' आरोप पर CM मोहन यादव का पलटवार, कहा- जनता को भ्रमित कर रहे हैं, पद की मर्यादा रखें
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बिहार चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर जनता से लोकतंत्र के इस पर्व में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.उन्होंने कहा, "मैं बिहार की जनता से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपने मताधिकार का सही से उपयोग करें.
Follow Us:
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को पलटवार किया.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए.
राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोप पर CM मोहन यादव का पलटवार
दरअसल राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची की कई कमियां गिनाई थीं और चुनाव आयोग पर हमला बोला था.
हिंदुस्तान दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 6, 2025
कांग्रेस के बेशर्म नेता लगातार चुनाव हार रहे हैं और अपनी हार का ठीकरा ‘वोट चोरी’ पर फोड़ रहे हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से कई बार माफी मांगी थी।#आएगी_NDA #BiharElections2025 pic.twitter.com/ztTByRsDKX
इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जब बिहार में प्रथम चरण की वोटिंग हो रही है, ऐसे माहौल में हरियाणा चुनाव की बात निकालकर राहुल गांधी जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं.उनकी बात किसी के गले उतरने वाली नहीं है.
CM मोहन यादव ने राहुल को दी पद की गरिमा का ध्यान रखने की सलाह
पहले भी उन्होंने चुनाव आयोग और ईवीएम को लेकर भ्रम का माहौल बनाया था, जिसकी सुप्रीम कोर्ट में धज्जियां उड़ी थीं.मेरी यही सलाह है कि राहुल गांधी अपने पद की गरिमा का ध्यान रखें और ऐसी बातों से बचें.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बिहार चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर जनता से लोकतंत्र के इस पर्व में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.उन्होंने कहा, "मैं बिहार की जनता से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपने मताधिकार का सही से उपयोग करें.
बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार
मोहन यादव ने कहा कि बिहार की जनता विकास चाहती है, इसलिए फिर एनडीए सरकार बनाने जा रही है.
यह भी पढ़ें
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस लगातार मतदाता सूची पर सवाल उठा रहे हैं और यहां तक आरोप लगाए जा रहे हैं कि कई राज्यों की सरकार ही चुरा ली गई.इतना ही नहीं, कांग्रेस विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भी सरकार और चुनाव आयोग पर हमले बोल रही है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें