Advertisement

एक्शन में CM धामी की पुलिस, देहरादून और हरिद्वार से दो महिलाएं सहित 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार

उत्तराखंड के देहरादून जिले में क्लेमेंटटाउन थाना के अंतर्गत 6 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी की मदद करने के आरोप में एक भारतीय महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए सभी बांग्लादेशी नागरिकों से मिलिट्री इंटेलिजेंस और आईबी पूछताछ कर रही है.

Author
18 May 2025
( Updated: 06 Dec 2025
12:24 PM )
एक्शन में CM धामी की पुलिस, देहरादून और हरिद्वार से दो महिलाएं सहित 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस ने 6 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनमें 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. सभी देहरादून और हरिद्वार में नाम छिपाकर रह रहे थे. 


देहरादून में 6 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार 


उत्तराखंड के देहरादून जिले में क्लेमेंटटाउन थाना के अंतर्गत 6 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी की मदद करने के आरोप में एक भारतीय महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए सभी बांग्लादेशी नागरिकों से मिलिट्री इंटेलिजेंस और आईबी पूछताछ कर रही है.


भारतीय महिला कर रही थी बांग्लादेशी नागरिकों की मदद 


रिपोर्ट्स में यह खुलासा हुआ है कि बांग्लादेशी नागरिक मुनीर ने भारतीय महिला से शादी की है. वहीं हरिद्वार में भारतीय संग रह रही बांग्लादेशी महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी बांग्लादेशी अपना नाम और पहचान छुपाकर रह रहे थे.

हरिद्वार में पहचान छुपाकर रह रहे थे बांग्लादेशी


रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय महिला से शादी करने वाला मुनीर 14 साल पहले राधिकापुर बॉर्डर कल्यगंजा पश्चिम बंगाल से अपने मामा के घर कल्याणगंज आया था. उसने दो साल तक नोएडा में काम किया. फिर भारतीय महिला से शादी की. 2016 में उसने झज्जर में ईंट भट्टे पर भी काम किया और फिर बांग्लादेश चला गया. 2023 में वह फिर भारत आया. दिल्ली के अशोक नगर में कुछ समय बिताने के बाद वह देहरादून में रह रहा था.


इसके पहले कोटद्वार और रुड़की से भी पहचान छुपाकर रह रहे बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में लिए गए थे.


भारत के कई राज्यों मे पहचान छुपाकर रह रहे हैं बांग्लादेशी


भारत में बड़े स्तर पर बांग्लादेशी नागरिक अपनी पहचान छुपाकर रह रहे हैं. बिहार, बंगाल, दिल्ली, असम के साथ-साथ उत्तर-पूर्वी राज्यों में इनकी संख्या बहुत ज्यादा है. हर राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान चल रहा है और उनकी गिरफ्तारी हो रही है.


यह भी पढ़ें

शनिवार को मथुरा में भी ईंट-भट्ठों पर मजदूरों के रूप में काम करने वाले महिला-पुरुष और बच्चों सहित 90 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया था.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें