Advertisement

CM Dhami ने जूनियर अभियंताओं को बांटे नियुक्ति पत्र, विकास और नवाचार का दिया निर्देश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में 1094 अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. एक विशेष नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सीएम धामी ने राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा-2023 के तहत चयनित इन अभियंताओं को नियुक्ति पत्र दिए।

nmf-author
22 Sep 2024
( Updated: 22 Sep 2024
06:06 PM )
CM Dhami ने जूनियर अभियंताओं को बांटे नियुक्ति पत्र, विकास और नवाचार का दिया निर्देश

देवभूमि उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है, विकास कर रहा है। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि इसकी बानगी आए दिन देखने को मिल ही जाती है। 2021 में जब देवभूमि की कमान बीजेपी आलाकमान ने पुष्कर सिंह धामी को सौंपी थी, तब शायद उन्हें भी नहीं पता था कि सीएम धामी राज्य के युवाओं को नौकरी देने में इतिहास रच देंगे। महज तीन साल के कार्यकाल में सीएम धामी ने राज्य के युवाओं के लिए नौकरियों की बरसात की है। इसी कड़ी में सीएम धामी ने एक बार फिर युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए हैं। दरअसल, देहरादुन में एक विशेष नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सीएम धामी ने 1094 अभियंताओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। इनमें लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण विभाग, सिंचाई, लघु सिंचाई और पंचायती राज विभाग के चयनित अभियंताओं को सम्मानित भी किया गया।

देवभूमि उत्तराखंड में युवाओं को बड़ी सौगात

मौके पर सीएम धामी ने कहा कि "आप सभी नए युग के अभियंता हैं, और आपकी कार्यशैली में नवाचार अवश्य दिखना चाहिए"। सीएम ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी और उन्हें उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में उनकी सरकार ने 17,000 से अधिक सरकारी नौकरियों को पारदर्शी तरीके से देने का काम किया है। इसके साथ ही, सख्त नकलरोधी कानून लागू होने के बाद से परीक्षाएँ समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से आयोजित की जा रही हैं। मौके पर सीएम धामी ने एक महिला से भी बातचीत की।
इससे पहले धामी सरकार ने आठ सितंबर को भी राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात दी थी। सरकार ने सूबे के युवाओं के लिए चार हजार चार सौ सरकारी पदों के लिए भर्ती करने का ऐलान कर दिया था। जिसके तहत सरकार 11 विभागों में खाली पड़े समूह के 4405 पदों पर सितंबर में ही भर्ती कराएगी। इसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी UKSSSC ने 15 सितंबर से आवेदन से लेकर परीक्षा और परिणाम का शेड्यूल भी जारी करने का फैसला किया था।

पिछले तीन साल में धामी सरकार ने 16 हजार युवाओं को नौकरी देकर रिकॉर्ड बनाया है। ये आंकड़ा उत्तराखंड राज्य का गठन होने के 23 साल के इतिहास में किसी सरकार में युवाओं को मिली नौकरियों में सबसे बड़ा है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें