Advertisement

कलकत्ता लॉ कॉलेज में गैंगरेप की घटना के 11 दिन बाद कक्षाएं फिर से शुरू हुईं, पुलिस निगरानी के बीच छात्रों को प्रवेश मिला

लॉ कॉलेज के एडवोकेट सोमनाथ मुखर्जी के मुताबिक, हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी पुलिस प्रशासन को भेजी गई थी, जहां से जवाब आया कि उन्हें शैक्षणिक उद्देश्य के लिए कॉलेज खोलने पर कोई आपत्ति नहीं है. इसके बाद सोमवार से कॉलेज खुल गया है.

Author
07 Jul 2025
( Updated: 08 Dec 2025
06:57 PM )
कलकत्ता लॉ कॉलेज में गैंगरेप की घटना के 11 दिन बाद कक्षाएं फिर से शुरू हुईं, पुलिस निगरानी के बीच छात्रों को प्रवेश मिला

कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुई गैंगरेप की घटना के 11 दिन बाद कॉलेज को फिर से खोल दिया गया है. लॉ कॉलेज में सोमवार से क्लास शुरू की गई. हाईकोर्ट के आदेश पर लॉ कॉलेज में फिर से पढ़ाई शुरू की जा रही है.

कड़ी सुरक्षा के बीच 11 दिन बाद खुला लॉ कॉलेज

साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज के परिसर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात है. कॉलेज परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सोमवार को छात्रों को भी कड़ी पुलिस निगरानी में प्रवेश की अनुमति दी गई.

कॉलेज शिक्षक और अधिवक्ता सोमनाथ मुखर्जी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मैं घटना के बारे में कुछ नहीं बोल सकता हूं, क्योंकि मैं उस समय यहां नहीं था. फिलहाल हाईकोर्ट के आदेश पर कॉलेज खुल रहा है. गैंगरेप की घटना कानूनी मामला है, जिस पर कोर्ट ही सच्चाई को बता पाएगा."

हाईकोर्ट ने कक्षाएं फिर से शुरू करने का दिया आदेश 

गैंगरेप की घटना के बाद से ही कॉलेज बंद था. इसको लेकर मामला कलकत्ता हाईकोर्ट गया. सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने लॉ कॉलेज में कक्षाएं फिर से शुरू करने का आदेश दिया था. हालांकि, यूनियन रूम बंद रखने को कहा गया है, जहां गैगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था, "यूनियन रूम बंद रहना चाहिए और कॉलेज को नियमित आधार पर खोला जाना चाहिए."

सोमवार से खुला कॉलेज

लॉ कॉलेज के एडवोकेट सोमनाथ मुखर्जी के मुताबिक, हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी पुलिस प्रशासन को भेजी गई थी, जहां से जवाब आया कि उन्हें शैक्षणिक उद्देश्य के लिए कॉलेज खोलने पर कोई आपत्ति नहीं है. इसके बाद सोमवार से कॉलेज खुल गया है.

24 वर्षीय लॉ छात्रा के साथ हुआ था गैंगरेप

यह भी पढ़ें

बता दें कि 24 वर्षीय लॉ छात्रा के साथ 25 जून को कथित तौर पर कॉलेज परिसर में तीन छात्रों ने गैंगरेप किया था. मामला सामने आने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. सुरक्षा गार्ड को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिसने कथित तौर पर छात्रा की मदद से इनकार किया था.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें