Advertisement

'मेरे पति के हत्यारे अतीक को मुख्यमंत्री योगी ने मिट्टी में मिलाया...', सपा विधायक पूजा पाल ने की यूपी सीएम की तारीफ, कहा- उन्होंने मुझे न्याय दिलाया

उत्तर प्रदेश विधानसभा में ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ को लेकर चर्चा के दौरान कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां सपा विधायक पूजा पाल ने सीएण योगी आदित्यनाथ और उनकी अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे न्याय दिलाया है.

Author
14 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:50 AM )
'मेरे पति के हत्यारे अतीक को मुख्यमंत्री योगी ने मिट्टी में मिलाया...', सपा विधायक पूजा पाल ने की यूपी सीएम की तारीफ, कहा- उन्होंने मुझे न्याय दिलाया
Pooja Pal

उत्तर प्रदेश विधानसभा में ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ को लेकर चर्चा हो रही है. विधानसभा में चर्चा की शुरुआत संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने की थी. 24 घंटे तक चली इस चर्चा के दौरान विधायकों के अलग-अलग रंग दिखे. कभी BJP विधायक आपस में लड़ते-भिड़ते नजर आए, तो कभी कोई अपने अनुभव का रौब झाड़ता दिखा. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर पक्ष-विपक्ष के विधायक सन्न रह गए. दरअसल, आरोप-प्रत्यारोप के बीच सपा विधायक ने सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ कर दी.

सपा विधायक पूजा पाल ने सबको किया हैरान
‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ के चर्चा के दौरान प्रयागराज से विधायक पूजा पाल ने भरे सदन में योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर सबको हैरान कर दिया. उन्होंने कहा मैंने अपना पति खोया है, सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या कैसे हुई और किसने की. मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे न्याय दिलाया है.

सपा विधायक ने कहा कि मेरी बात तब सुनी जब किसी ने नहीं सुनी थी. मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया और अपराधियों को दंड दिया है. मैं सीएम योगी इस जीरो टॉलरेंस के साथ हूं.

समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लाकर मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया है, जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए हैं. ”

समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने कहा कि “सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या किसने की थी. मैं मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे न्याय दिलाया और मेरी बात तब सुनी जब किसी ने नहीं सुनी. मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में जीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लाकर मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया है. इसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए हैं. आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर भरोसे से देखता है.
उन्होंने कहा कि ‘मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया है’ मैंने तब आवाज़ उठाई जब मैंने देखा कि कोई भी अतीक अहमद जैसे अपराधियों के खिलाफ लड़ना नहीं चाहता. जब मैं इस लड़ाई से थकने लगी, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया.”

शादी के मात्र 9 दिन बाद हुई थी पति की हत्या

आपको बता दें कि पूजा पाल के पति राजू पाल की हत्या उनकी शादी के महज 9 दिन बाद ही कर दी गई थी. इस हत्या के पीछे की वजह चुनावी रंजिश दी. साल 2004 में राजू पाल ने अतीक अहमद के भाई अशरफ को चुनाव में हराया था. इसी के कारण राजू पाल की हत्या कर दी गई थी.

राजू पाल की हत्या की टाइमलाइन

यह भी पढ़ें

25 जनवरी 2005 को दोपहर के वक्त राजू पाल किसी काम से बाहर गए थे और काम निपटाकर अपने साथियों के साथ वापस घर लौट रहे थे. तभी अचानक से दो गाड़ियों ने उन्हें आगे-पीछे से घेर लिया. कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही शूटर्स ने चारों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. राजू पाल ने अपनी खिड़की खोली और जान बचाने के लिए भागे. लेकिन, हमलावर राजू के पीछे दौड़ पडे़ और गोलियां चलाते रहे. गोलियों से छलनी राजू पाल गिर गए. इसी बीच उनके समर्थक वहां पहुंचे और उन्हें अस्पताल लेकर गए. हमलावरों ने ये देखा तो एक बार फिर उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी और 5 किलोमीटर तक राजूपाल के ऊपर गोलियां चलती रहीं.  अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजू पाल ने की मौत हो गई. दिनदहाड़े हुई एक विधायक की इस निर्मम हत्या से प्रदेश की राजनीति में बवाल मच गया.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें