Advertisement

छत्तीसगढ़ गठन के 25 साल पूरे, सीएम विष्णु देव साय का ऐलान- सरकार करेगी रजत समारोह कार्यक्रम का आयोजन

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को बताया कि राज्य के गठन के 25 साल पूरे होने के अवसर पर सरकार रजत समारोह का आयोजन करेगी. साथ ही उन्होंने, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी.

Author
16 Aug 2025
( Updated: 05 Dec 2025
08:18 PM )
छत्तीसगढ़ गठन के 25 साल पूरे, सीएम विष्णु देव साय का ऐलान- सरकार करेगी रजत समारोह कार्यक्रम का आयोजन

सीएम विष्णु देव ने कहा कि मैं सभी प्रदेश के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देना चाहूंगा. आज का दिन हम सभी भारतीयों के लिए अहम है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है. 

छत्तीसगढ़ में रजत समारोह कार्यक्रम 

सीएम विष्णु देव ने कहा कि हमारे राज्य के गठन को 25 साल पूरे होने जा रहे हैं. जिसे देखते हुए हम रजत समारोह कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे हैं. इसका शुभारंभ आज ही हुआ है. यह फरवरी तक चलेगा. इसमें विभिन्न विभागों के लोग शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में वो सभी लोग शामिल होंगे, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था. निश्चित तौर पर हम उन लोगों की भूमिका को कमतर नहीं आंक सकते हैं, जिन्होंने देश की आजादी में अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया. आज का दिन उन्हीं लोगों के अमूल्य योगदान को याद करने का दिन है. आज पूरा प्रदेश ऐसे लोगों को याद कर रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अपना सबकुछ न्योछावर कर देने वाले लोगों की तस्वीर भी दिखाई जाएगी. मैंने भी कई लोगों का पहले सिर्फ नाम ही सुना था. लेकिन, मुझे इस खास मौके पर इन्हें देखने का सौभाग्य भी मिलेगा. यह सबकुछ संस्कृति विभाग के लोगों ने किया है. इस विभाग ने उन सभी लोगों को तस्वीरों के रूप में तब्दील करने का काम किया है, जिन्होंने आजादी दिलाने की दिशा में अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया था.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम ने दी बधाई 

यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट करके स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी थी. उन्होंने कहा, "स्वतंत्रता दिवस का यह दिन अत्यंत पवित्र है. इसी दिन हमने गुलामी की बेड़ियों को तोड़कर एक नए और स्वतंत्र भारत में कदम रखा था. हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने वर्षों तक अंग्रेज़ों के विरुद्ध संघर्ष किया. अपने बलिदान, तपस्या और संघर्ष से हमारे पुरखों ने हमें आज़ादी का अमूल्य उपहार दिया. अब इसे सहेजने और अपने देश को संवारने की जिम्मेदारी हम सभी की है. सभी स्वाधीनता सेनानियों को सादर नमन."

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें