Advertisement

छत्तीसगढ़: रायपुर में ‘न्यूड पार्टी’ के पोस्टर पर बवाल, 2 हिरासत में, BJP पर भड़की कांग्रेस बोली- नहीं होने देंगे आयोजन

रायपुर शहर में ड्रग्स पार्टी के बाद न्यूड पार्टी को लेकर बवाल हो गया है. सोशल मीडिया के जरिए इस तरह की अश्लील पार्टी में शामिल होने के लिए युवक-युवतियों को लुभाया जा रहा है.

14 Sep, 2025
( Updated: 14 Sep, 2025
05:26 PM )
छत्तीसगढ़: रायपुर में ‘न्यूड पार्टी’ के पोस्टर पर बवाल, 2 हिरासत में, BJP पर भड़की कांग्रेस बोली- नहीं होने देंगे आयोजन
Instagram

छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में ड्रग्स पार्टी के बाद न्यूड पार्टी को लेकर बवाल हो गया है. सोशल मीडिया के जरिए इस तरह की अश्लील पार्टी में शामिल होने के लिए युवक-युवतियों को लुभाया जा रहा है. यह एक तरह से कानून व्यवस्था को चुनौती है. इसकी जानकारी होने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इसकी जमकर आलोचना की है. पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

इंस्टाग्राम पर न्यूड पार्टी का आपत्तिजनक पोस्टर वायरल 

जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @sinful_ writerv नामक अकाउंट से न्यूड पार्टी का आपत्तिजनक विज्ञापन जारी किया गया. पार्टी का प्रचार न्यूड पार्टी और ‘स्ट्रेंजर हाउस-पूल पार्टी’ के नाम से प्रचारित किया जा रहा है. स्ट्रेंजर हाउस पार्टी की तारीख 21 सितंबर बताई गई है. इसमें प्रतिभागियों से खुद की शराब लाने के लिए कहा गया है. पार्टी का स्थान और आयोजकों के नाम नहीं दिए गए हैं. न्यूड पार्टी में केवल रायपुर लिखा हुआ है.

सोशल मीडिया पर शनिवार को न्यूड पार्टी का पोस्टर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ. इसे लेकर कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा , कथित न्यूड पार्टी छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर हमला है. सरकार आने वाली पीढ़ी को क्या शिक्षा देना चाहती है.

भाजपा पर भड़की कांग्रेस, कहा नहीं होने देंगे आयोजन 

कांग्रेस नेता ने कहा, राजधानी में इस प्रकार के आयोजन लगातार हो रहे हैं. पुलिस और सरकार क्या कर रही है? छत्तीसगढ़ में ऐसा कभी नहीं हुआ, देश के इतिहास में भी यह पहली घटना है. इस प्रकार के आयोजन या तो सरकार की मर्जी से होते हैं या सरकार की विफलता से, जब सरकार नाम की संस्था का अस्तित्व समाप्त हो जाता है, तब ऐसी घटनाएं होती हैं. यह न्यूड पार्टी भाजपा के संस्कारों की नग्नता को प्रदर्शित करती है.

शिवसेना पदाधिकारी न्यूड पार्टी को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और रोक लगाने नारेबाजी की. मांग है कि आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. ज्ञापन देने वालों में युवासेना प्रदेश अध्यक्ष सन्नी देशमुख दिनेश ठाकुर बल्लू जांगडे संतोष मार्कंडेय आनंद तिवारी विक्की निर्मलकर आकिब एवं अन्य कार्यकर्ता थे.

पुलिस हिरासत में 2 युवक 

राजधानी में 21 सितंबर को प्रस्तावित न्यूड पार्टी को लेकर चौतरफा विरोध शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने जारी बयान में कहा कि किसी भी हालत में ऐसा आयोजन राजधानी में नहीं होने देंगे, जिससे की अश्लीलता परोसने का कारोबार चल रहा हो. अध्यक्ष गांधी ने कहा कि राजधानी में इंस्टाग्राम सहित सारे सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाला विज्ञापन पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

न्यूड पार्टी को लेकर बवाल मचने के बाद हाउस-पूल पार्टी के आयोजकों में शामिल दो युवक पार्टी रद्द करने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. शहर में ड्रग्स और अन्य सूखे नशे की पार्टियां आम बात हो गई हैं. रेस्टोरेंट, कैफे, पब, क्लबों में इस तरह की पार्टियां देर रात तक चलती है. ड्रग्स पार्टी के कई मामले सामने आ चुके हैं. ड्रग्स सेवन के लिए टेक्नो पार्टी, एनीमल पार्टी आयोजन कई बार हो चुका है. इसमें कई रसूखदारों, वीआईपी और कारोबारियों के बेटे-बेटियां और रिश्तेदार शामिल होते हैं. इसके बाद अब न्यूड पार्टी की तैयारी से शहर में हलचल मची है.

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें