Advertisement

'चलनी दूसे बढ़नी के…’, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का परिवारवाद के मुद्दे पर लालू यादव पर पलटवार, बता दिया ‘गब्बर सिंह’

जमुई पहुंचे केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी ने लालू यादव पर पलटवार करते हुए उनके पूरे परिवार को लपेट लिया और कहा कि ये तो वैसी ही बात हो गई जैसे कि 'चलनी दूसे बढ़नी के’. उन्होंने आगे कहा कि आयोग में जो भी गए, योग्यता से गए.

Author
24 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:20 AM )
'चलनी दूसे बढ़नी के…’, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का परिवारवाद के मुद्दे पर लालू यादव पर पलटवार, बता दिया ‘गब्बर सिंह’

बिहार सरकार के कई आयोगों के गठन के बाद शुरू बयानबाजियों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच, जमुई पहुंचे केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी ने राजद अध्यक्ष लालू यादव पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने अपने अंदाज में एक कहावत की चर्चा करते हुए कहा, 'चलनी दूसे बढ़नी के'. उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चलनी में हजारों छेद हैं. उन्होंने कहा, "जो अपनी पत्नी, साला, बेटी, बेटा को आगे बढ़ाने का काम किया है, वह दूसरे पर बोल रहे हैं. आयोग में जो भी गए हैं, वे अपनी योग्यता से गए हैं." 

मीसा भारती और रोहिणी आचार्य किस आंदोलन की उपज?

उन्होंने सवाल पूछा कि तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव कौन चुनाव लड़े थे? मीसा भारती और रोहिणी आचार्य कौन आंदोलन की उपज हैं? इनमें मेरिट बस यही है कि ये लालू यादव परिवार के हैं. ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए. उन्होंने इस दौरान अपने पुत्र की शैक्षणिक योग्यता का भी जिक्र किया. उन्होंने यहां तक कहा कि लालू यादव शुरू से दलित विरोधी हैं, इस कारण दलित उनके साथ कभी नहीं गए. विधानसभा चुनाव में सीट को लेकर उन्होंने कहा कि एनडीए में जो भी तय होगा, वह मानेंगे.

लालू गब्बर सिंह हैं: मांझी

इससे पहले केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इशारों ही इशारों में लालू यादव को गब्बर सिंह बताया. 

यह भी पढ़ें

उन्होंने लिखा, "भाई को तो पहले ही घर से बाहर निकाल दिया है, अब बहन और बहनोई को बाहर करने के लिए “दामाद” का मुद्दा उठाया जा रहा है ताकि भविष्य में “गब्बर सिंह” यदि बेटी-दामाद को कहीं सेट करने की बात कहें, तो यह कहकर मना कर दिया जाए कि हमने तो खुद ही “दामाद” का मुद्दा उठाकर सरकार को घेरा था, इसलिए बेटी, दामाद को किसी भी कीमत पर एडजस्ट नहीं किया जाएगा." उन्होंने आगे कहा कि जो घर-परिवार का नहीं, वह किसी का नहीं.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें