Advertisement

डिफेंस कॉरिडोर से सोलर पार्क तक… योगी सरकार की बड़ी पहल से बुंदेलखंड में बदलाव की बयार

बुंदेलखंड को सोलर पावर हब के रूप में विकसित करने के लिए योगी सरकार के प्रयास ने 2025 में तेज रफ्तार पकड़ी है.

Author
22 Dec 2025
( Updated: 22 Dec 2025
07:50 AM )
डिफेंस कॉरिडोर से सोलर पार्क तक… योगी सरकार की बड़ी पहल से बुंदेलखंड में बदलाव की बयार

योगी सरकार की बुंदेलखंड को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की कवायदों का असर जमीनी रूप से दिखाई देने लगा है. साल 2025 में कई बड़ी परियोजनाओं ने गति पकड़ी और काम दोगुनी रफ्तार से हुआ. इन कवायदों से बुंदेलखंड में बदलाव की बयार साफ तौर पर महसूस की जा रही है. 

योगी सरकार के कदम से बुंदेलखंड में विकास की नई तस्वीर उभर रही है. डिफेंस कॉरिडोर, गरौठा सोलर पार्क, मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना न्यू झांसी फेज 1, जालौन-झांसी लिंक एक्सप्रेस वे, झांसी के रिसाला चुंगी से ओरछा तक की सड़क को फोर लेन के काम समेत कई महत्वपूर्ण कार्यों पर सरकार की मजबूत पहल रही. 

झांसी में डिफेंस कॉरिडोर ने पकड़ी तेजी 

झांसी के गरौठा क्षेत्र में विकसित हो रहे डिफेंस कॉरिडोर के लिए ग्राम पंचायत झबरा के पास गुरसराय-एरच रोड पर 132/33 केवी का बिजली सब स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. इससे एक ओर जहां डिफेंस कॉरिडोर के लिए बिजली की सप्लाई हो सकेगी तो दूसरी ओर जुझारपुरा की पेयजल परियोजना और आसपास के कई उपकेंद्रों तक भी यहां से बिजली पहुंचाई जा सकेगी. इस नवनिर्मित 132/33 केवी बिजली सब स्टेशन से डिफेंस कॉरिडोर के काम में भी तेजी आएगी. डिफेंस कॉरिडोर के झांसी नोड में बीडीएल की यूनिट की स्थापना का कार्य शुरू हो चुका है. इस साल डब्लूबी इलेक्ट्रॉनिक ने भी डिफेंस कॉरिडोर में यूनिट की स्थापना का काम शुरू कर दिया है. यहां 14 इकाइयों को जमीनें आवंटित की गई हैं. डिफेंस कॉरिडोर के लिए 6 गांव एरच, गेंदा कबूला, कठरी, लभेरा, इसकिल और झबरा की 1034 हेक्टेयर जमीन पर डिफेंस कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है. 

गरौठा में सोलर पार्क के काम में आई तेजी 

बुंदेलखंड क्षेत्र को सोलर पावर के हब के रूप में विकसित करने के योगी सरकार के प्रयास ने 2025 में तेज गति पकड़ी है. झांसी जिले के गरौठा तहसील क्षेत्र में बन रहे 600 मेगावाट के सोलर पॉवर पार्क के लिए सोलर पावर डेवलपर का चयन कर लिया गया है. 

  • पार्क के लिए जमीन से जुड़े लीज एग्रीमेंट का लगभग 99 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है
  • लगभग 2700 एकड़ क्षेत्रफल में पार्क का निर्माण होना है
  • 2650 एकड़ से ज्यादा जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है
  • लगभग 2000 से ज्यादा किसानों से जमीन ली गई है, जमीन का कुछ हिस्सा सरकारी है 
  • यह सोलर पार्क परियोजना बुंदेलखंड के 8 गांवों में फैली है 
  • सुजानपुरा, जलालपुरा, जसवंतपुरा, नदौरा, बरारु, पुरा, खदौरा और मोती कटरा शामिल हैं

टुस्को लिमिटेड को गरौठा सोलर पार्क की स्थापना का काम दिया गया है. पार्क के निर्माण में जुटी कंपनी के अफसरों के अनुसार सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम पूरे किए जा रहे हैं. सोलर पार्क के साथ ही 220/400 केवी ग्रिड सब स्टेशन की स्थापना का काम भी तेजी से चल रहा है. उत्तर प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड को यहां ग्रिड सब स्टेशन की स्थापना का काम दिया गया है. यहां इंटरनल पावर एवाक्यूएशन सिस्टम (Evacuation System) के तहत दो पुलिंग सब स्टेशन की स्थापना का काम पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कर रहा है.

बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट 

यह भी पढ़ें

झांसी के रक्सा क्षेत्र में बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के लिए जमीन अधिग्रहण का काम तेज गति से चल रहा है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की कनेक्टिविटी बढ़ाने के मकसद से योगी सरकार ने जालौन से झांसी के लिए 115 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेस वे को मंजूरी दी है. झांसी विकास प्राधिकरण ने मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना न्यू झांसी फेज 1 की हुई शुरुआत की और भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी की. झांसी से ओरछा के बीच की सड़क को टू लेन से फोर लेन करने के लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिली. इसी साल अक्टूबर महीने में CM योगी आदित्यनाथ ने झांसी के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास बनकर तैयार हुए अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण किया है. कई अन्य योजनाओं और परियोजनाओं ने भी साल 2025 में तेज गति से रफ्तार पकड़ी और जमीन पर आकार लेते दिखाई दिए. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें