Advertisement

मुंबई में अमेरिकी दूतावास कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

मुंबई पुलिस ने बयान में कहा कि कॉल के बाद बीकेसी पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने इलाके की जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

Author
15 Jun 2025
( Updated: 08 Dec 2025
11:49 AM )
मुंबई में अमेरिकी दूतावास कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

मुंबई में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इससे कार्यालय और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. अफरातफरी के बीच मुंबई पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने पुष्टि करते हुए कहा कि अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा कॉल आया था.

धमकी के बाद जांच में जुटी पुलिस और बम स्क्वायड की टीम

सूचना मिलने पर बीकेसी पुलिस स्टेशन को अलर्ट किया गया, जिसके बाद पुलिस अधिकारी और बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की जांच की. हालांकि, जांच के दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध सामान नहीं मिला.

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई पुलिस ने बयान में कहा कि कॉल के बाद बीकेसी पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने इलाके की जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

इससे पहले ग्रैंड हयात होटल को मिली थी धमकी

इसके पहले 31 जून को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल को धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें होटल में बम होने की बात कही गई. सूचना के बाद होटल प्रबंधन ने तुरंत वाकोला पुलिस को सूचित किया. मुंबई पुलिस का बम निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर गई. होटल की गहन तलाशी ली. जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या बम नहीं मिला.

पुलिस के अनुसार, अज्ञात शख्स ने कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर धमकी दी थी कि होटल में बम रखा है और अगले 10 मिनट में विस्फोट होगा. इससे होटल प्रबंधन और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. कई घंटों की तलाशी के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि धमकी झूठी थी और कोई खतरा नहीं है.

यह भी पढ़ें

हालांकि, शुरुआती जांच में पता चला कि धमकी भरा कॉल जर्मनी के एक नंबर से आया था. मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था, "हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. कॉलर की तलाश के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. तकनीकी जांच के जरिए जल्द ही कॉलर तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है."

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें