Advertisement

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर मिले लड़का-लड़की के शव, पाकिस्तानी आईडी और सिम कार्ड मिलने से मचा हड़कंप

राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास एक युवक और नाबालिग लड़की का शव मिला है.

Author
29 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:36 AM )
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर मिले लड़का-लड़की के शव, पाकिस्तानी आईडी और सिम कार्ड मिलने से मचा हड़कंप

राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास एक युवक और नाबालिग लड़की का शव मिला है. जिले के एसपी ने इसकी पुष्टि की है. मौके से एक पाकिस्तानी सिम और आईडी कार्ड भी बरामद किया गया है.

भारत-पाक सीमा के पास मिले दो शव

दरअसल, ये दोनों शव जैसलमेर जिले के साधेवाला क्षेत्र में स्थित भारत-पाकिस्तान सीमा के पास मिले हैं. मृतकों में एक 18 वर्षीय युवक और एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की शामिल हैं. शवों की हालत से अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों की मौत करीब सात दिन पहले हुई होगी. शव भारत-पाक तारबंदी से 10-12 किलोमीटर भीतर भारतीय क्षेत्र में पाए गए हैं.

सुरक्षा एजेंसियां को मिले पाकिस्तानी सिम कार्ड और एक आईडी कार्ड 

घटनास्थल पर एक पाकिस्तानी सिम कार्ड और एक आईडी कार्ड मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. आईडी कार्ड के अनुसार, युवक का नाम रवि कुमार (उम्र 18 वर्ष) है.

शव मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो शव मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गईं. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शवों को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रख दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा 

जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुधीर चौधरी ने पुष्टि की है कि मामला अत्यंत संवेदनशील है और हर पहलू से जांच की जा रही है. घटनास्थल के आसपास के गांवों में भी पूछताछ शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक जांच में शवों के पास कोई हथियार या जहर नहीं मिला है. मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

पाकिस्तानी सिम कार्ड और आईडी कार्ड मिलने से कई सवाल उठ रहे हैं. क्या यह सीमा पार प्रेम प्रसंग का मामला है या घुसपैठ की कोशिश या फिर कोई बड़ी साजिश है?

यह भी पढ़ें

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वे दोनों भारतीय सीमा में क्या करने आए थे. फिलहाल मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तनोट पुलिस, जैसलमेर पुलिस और बीएसएफ संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं. खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें