भीलवाड़ा: ठेले और कार की मामूली टक्कर के बाद भड़के लोगों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, इलाके में तनाव

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में शुक्रवार को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया.

Author
05 Jul 2025
( Updated: 08 Dec 2025
10:58 PM )
भीलवाड़ा: ठेले और कार की मामूली टक्कर के बाद भड़के लोगों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, इलाके में तनाव

भीलवाड़ा (राजस्थान), 5 जुलाई 2025 राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में शुक्रवार को एक कार और ठेले की मामूली टक्कर ने हिंसक रूप ले लिया. टक्कर के बाद भीड़ ने कार चला रहे युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे इलाके में तनाव फैल गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार चालक की पहचान सीताराम (उम्र 28) के रूप में हुई है. दुर्घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. घायल अवस्था में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर पहुंचे. एहतियातन क्षेत्र में 10 थानों की फोर्स तैनात की गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस निगरानी कर रही है और अधिकारियों ने स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाई हुई है.

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी शरीफ को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा चार अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. अब तक 16 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मृतक का पोस्टमार्टम शनिवार को कराया जाएगा.

सांप्रदायिक तनाव और राजनीतिक प्रतिक्रिया

घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने विरोध जताया है और जिले में मोहर्रम जुलूस न निकलने देने की चेतावनी दी है. इस बयान के बाद पुलिस सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर फैल रही अफवाहों पर भी कड़ी निगरानी रख रही है.

स्थानीय प्रतिक्रिया

घटना के विरोध में जहाजपुर कस्बे में शनिवार को बंद का आह्वान किया गया है. व्यापारिक प्रतिष्ठान और बाजार बंद हैं.

पुलिस का बयान

यह भी पढ़ें

पुलिस का कहना है कि घटना की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही, अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें