Advertisement

एक-दो नहीं... 131 अवैध मस्जिद-मदरसों पर चला 'बाबा' का बुलडोज़र, योगी के प्रशासन की तगड़ी कार्रवाई जारी

यूपी में नेपाल सीमा से सटे 15 किलोमीटर के दायरे मस्जिदों और मदरसों पर योगी सरकार का बुलडोज़र चला है. इस अभियान के अंतर्गत अब तक 36 अवैध मदरसों को सील, जबकि 131 अवैध अतिक्रमण को विधिक प्रक्रिया के तहत ध्वस्त किया जा चुका है.

Author
01 May 2025
( Updated: 10 Dec 2025
05:14 AM )
एक-दो नहीं... 131 अवैध मस्जिद-मदरसों पर चला 'बाबा' का बुलडोज़र, योगी के प्रशासन की तगड़ी कार्रवाई जारी

यूपी में नेपाल सीमा से सटे 15 किलोमीटर के दायरे मस्जिदों और मदरसों पर योगी सरकार का बुलडोज़र चला है. इस बड़े कार्रवाई से कट्टरपंथियों में हड़कंप मच गया है. राज्य सरकार के स्पष्ट निर्देशों के तहत सीमावर्ती जिलों में प्रशासनिक स्तर पर राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा रही है. इस अभियान के अंतर्गत अब तक 36 अवैध मदरसों को सील, जबकि 131 अवैध अतिक्रमण को विधिक प्रक्रिया के तहत ध्वस्त किया जा चुका है. बता दें कि भारत-नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रशासनिक स्तर पर अवैध मदरसों, मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत ये बड़ी कार्रवाई की गई है. 


श्रावस्ती: 4 मदरसे सील, कई मस्जिदें ध्वस्त

श्रावस्ती में चार अवैध और बिना मान्यता वाले मदरसों को सील कर दिया गया. साथ ही नेपाल सीमा के 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले विभिन्न क्षेत्रों स्थित सरकारी भूमि पर बनी अवैध मस्जिदों को ध्वस्त किया गया है.  जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में संयुक्त अभियान में अब तक जिले में 36 से अधिक अवैध निर्माणों को हटाया जा चुका है. स तरह, अब तक 36 अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है. जबकि, कुल 131 अवैध अतिक्रमण को भी ध्वस्त किया जा चुका है. ग्राम भरथा, रोशनगढ़, परगना तहसील भिनगा में स्थित मस्जिद सरकारी भूमि पर निर्मित थी, जिसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है.


पीलीभीत: 13 अवैध मदरसों-मस्जिदों पर कार्रवाई

पीलीभीत में भी नेपाल सीमा से सटे 10 किलोमीटर के दायरे में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. उप जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पहले तलाशी अभियान भी चलाई गई, जिसमें फिलहाल कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई, लेकिन चिन्हित अतिक्रमणों पर कार्रवाई जारी है. वहीं महाराजगंज की नौतनवा तहसील में अब तक 13 अवैध मदरसों मस्जिदों पर कार्रवाई की जा चुकी है. निचलौल तहसील में भी 6 और फरेंदा में 14 अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई.


लखीमपुर खीरी: ईदगाह मस्जिद पर चला बुलडोजर

लखीमपुर खीरी के नेपाल सीमा से सटे पलिया तहसील के कृष्णानगर और चंदन चौकी क्षेत्रों में सरकारी भूमि पर बनी एक मस्जिद और एक ईदगाह को राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में ध्वस्त किया गया. इसके अलावा इसके अतिरिक्त, कई अन्य स्थानों पर भी अवैध धार्मिक निर्माण चिन्हित किए गए हैं


बहराइच: 6 अवैध मदरसे सीज, 127 पर कार्रवाई

बहराइच में अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक मदरसों की जांच की गई है, जिनमें से 6 मदरसों को पूरी तरह अवैध रूप संचालित मिलने के बाद सील कर दिया गया है. जबकि एक दर्जन से अधिक मदरसों को बगैर मान्यता संचालित किये जाने पर चेतावनी दी गई है. जिले में 127 अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं


महाराजगंज: 3 क्षेत्रों के 33 अवैध निर्माणों पर एक्शन

महराजगंज जिले की नौतनवा तहसील में 13, निचलौल में 6, और फरेंदा में 14 अवैध अतिक्रमण चिन्हित किए गए, जिनमें कई मदरसों और मस्जिदों पर कार्रवाई की गई है. प्रशासन की तरफ़ से जानकारी दी गई कि सभी अवैध धार्मिक स्थलों को सरकारी भूमि से हटाने की कार्यवाही मानकों के अनुरूप की जा रही है.


सिद्धार्थनगर: 17 अतिक्रमणों पर कार्रवाई

यह भी पढ़ें

सिद्धार्थनगर में अब तक 17 अवैध अतिक्रमणों पर कार्रवाई की गई है, जिनमें 3 मस्जिदें और 4 मदरसे शामिल हैं. बुधवार को ही 1 अन्य अतिक्रमण पर प्रशासनिक टीम ने एक्शन लिया. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें