Advertisement

BJP MLC ने नियम पूछा तो SP MLC गिनाने लगे एक्सपीरियंस, कहा- हमने इनको पैदा किया और ये हमें राजनीति सिखा रहे हैं

यूपी विधानसभा में योगी सरकार ने ‘2047 का विजन डॉक्यूमेंट’ सदन में पेश किया. खास बात ये है कि इस पर 24 घंटे लगातार चर्चा होगी, यानी बुधवार की रात में भी सदन की कार्यवाही चलेती रहेगी. चलिए जानते हैं कि चर्चा के दौरान क्या-क्या हुआ.

Author
13 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:41 AM )
BJP MLC ने नियम पूछा तो SP MLC गिनाने लगे एक्सपीरियंस, कहा- हमने इनको पैदा किया और ये हमें राजनीति सिखा रहे हैं
UP Vidhan Sabha

यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. आज तीसरा दिन है. सदन में यूपी के विकास को लेकर चर्चा हुई और इस पर खूब आरोप-प्रत्यारोप लगे. यूपी को आत्मनिर्भर कैसे बनाया जाए? 2047 तक यूपी कैसा हो? इन्हीं सवालों के जवाब के लिए योगी सरकार ने ‘2047 का विजन डॉक्यूमेंट’ सदन में पेश किया. खास बात यह है कि इस पर 24 घंटे लगातार चर्चा होगी, यानी बुधवार की रात में भी सदन की कार्यवाही चलती रहेगी.

चलिए जानते हैं कि चर्चा के दौरान क्या-क्या हुआ.

शिवपाल यादव ने महाना से मजाकिया अंदाज में पूछा कि रात में कौन जागता है? पीछे से किसी ने जवाब दिया चोर. इस पर शिवपाल मुस्कुराते हुए बोले कि भाजपा वाले वही हैं, ये रात में जागते हैं. 

इधर, सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह और मंत्री एके शर्मा के बीच तीखी बहस देखने को मिली. मौके पर सपा विधायक ने मंत्री एके शर्मा को लेकर कहा कि हमारे मंत्री IAS थे, लेकिन सिर्फ एक साल डीएम रहे, फिर PMO से यूपी ठेल दिए गए. 

इस पर मंत्री एके शर्मा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा मैं सवा दो साल जिलाधिकारी रहा. इसके बाद उन्होंने फिर विधायक से पूछा सद्दाम गाजीपुर में पैरलर बिजली व्यवस्था चला रहा था. उसे किसका संरक्षण प्राप्त था. 

जवाब में ओमप्रकाश सिंह ने कहा- ये साबित कर दें तो मैं सदन छोड़ दूंगा.

इससे पहले, माता प्रसाद ने कहा कि भाजपा पहले 2017 और 2022 के संकल्प पत्र का हिसाब दे. 

पलटवार करते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा-सपा वाले हमारे संकल्प पत्र का हिसाब मांग रहे हैं. प्रदेश की 25 करोड़ जनता ने मुहर लगाई. इनका काम सिर्फ अराजकता फैलाना है.

माता प्रसाद ने फिर कहा कि विजन डॉक्यूमेंट पर जो 24 घंटे चर्चा का समय दिया गया. वो कम है. 

इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भड़क गए. उन्होेनें कहा कि जिस समय कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई थी, तब आपने ही कहा था कि 72 घंटे कौन जागेगा. 24 घंटे होना चाहिए. अब जब 24 घंटे किया गया तो आप कह रहे हैं कि 72 घंटे होना चाहिए. इधर, विधानपरिषद में भी सभापति मानवेंद्र प्रताप सिंह और लाल बिहारी यादव में तीखी बहस हुई. भाजपा MLC उमेश द्विवेदी ने कहा- आप किस नियम के तहत बोल रहे हैं? 
जवाब में लाल बिहारी ने कहा- हमने इनको पैदा किया और ये हमें राजनीति सिखा रहे हैं.

बता दें कि बुधवार को ठीक 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई. 2047 विजन डॉक्यूमेंट पर दोनों सदनों में बिना रुके लगातार 24 घंटे चर्चा होने को पेश हुआ. इसे लेकर सीएम योगी ने कहा कि सरकार सदन में 25 साल की कार्ययोजना रखेगी. इसमें हर विभाग बताएंगे कि 2047 में वे कहां नजर आएंगे? 

यह भी पढ़ें

सपा ने विजन डॉक्यूमेंट पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी की है. शिवपाल यादव ने X पर लिखा- भाजपा 2047 का काल्पनिक विजन लेकर आ रही है. अरे भाई, आज की भूख का हल नहीं, और कल के सपनों का सौदागर बनकर घूम रहे हैं. सपना मत बेचिए, सच्चाई का हिसाब दीजिए

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें