Advertisement

ज्योति मल्होत्रा का एक और दोस्त निकला गद्दार, पाकिस्तान के लिए कर रहा था जासूसी; यूट्यूबर को पंजाब से किया गया गिरफ्तार

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में ज्योति मल्होत्रा के बाद पंजाब पुलिस ने रूपनगर से जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है. जसबीर की ज्योति मल्होत्रा के साथ कई बार बातचीत भी हुई थी. फ़िलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Author
04 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
05:09 AM )
ज्योति मल्होत्रा का एक और दोस्त निकला गद्दार, पाकिस्तान के लिए कर रहा था जासूसी; यूट्यूबर को पंजाब से किया गया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है. आरोपी एक यूट्यूबर है, जिसका ज्योति मल्होत्रा के साथ भी कनेक्शन था. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर मामले की जानकारी देते हुए कहा कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने मोहाली से रूपनगर के गांव महालन के निवासी जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है. 

DGP ने ट्वीट कर दी पूरी जानकारी
उन्होंने लिखा कि मोहाली के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने रूपनगर के महलान गांव निवासी जसबीर सिंह से जुड़े एक महत्वपूर्ण जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. जसबीर सिंह, जो "जान महल" नामक एक यूट्यूब चैनल चलाता है, को पीआईओ शाकिर उर्फ ​​जट्ट रंधावा से जुड़ा पाया गया है, जो एक आतंक-समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है. उसने हरियाणा स्थित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​(जासूसी के लिए गिरफ्तार) और पाकिस्तानी नागरिक और पाक उच्चायोग के निष्कासित अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के साथ भी घनिष्ठ संपर्क बनाए रखा. जांच में पता चला है कि जसबीर दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली में पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में शामिल हुआ था, जहां उसने पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से मुलाकात की थी. वह तीन मौकों (2020, 2021, 2024) पर पाकिस्तान गया था, और उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में कई पाकिस्तान-आधारित नंबर थे, जो अब विस्तृत फोरेंसिक जांच के दायरे में हैं. ज्योति मल्होत्रा ​​की गिरफ्तारी के बाद, जसबीर ने पता लगाने से बचने के लिए इन पीआईओ के साथ अपने संचार के सभी निशान मिटाने का प्रयास किया. एसएसओसी, मोहाली में एफआईआर दर्ज की गई है. व्यापक जासूसी-आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने और सभी सहयोगियों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है

ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में था आरोपी
जसबीर सिंह यू-ट्यूब पर 'जान महल' नाम का एक चैनल चलाता है. उसका कनेक्शन PIO शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के साथ निकला है. आरोपी आतंक-समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है. उसने हरियाणा से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी नागरिक और पाक उच्चायोग अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ भी संपर्क बनाए रखा था.

पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ में आरोपी जसबीर का नाम सामने आया था. यह आरोपी ज्योति मल्होत्रा के साथ जुड़ा हुआ था. इनकी आपस में कई बार बातचीत भी हुई है. जानकारी ये भी मिल रही है कि ज्योति मल्होत्रा के जरिए ही जसबीर पाक उच्चायुक्त के निष्कासित अधिकारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आया था. शुरूआती जांच में पुलिस को आरोपित के मोबाइल से कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले हैं. इसके फोन में कुछ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लोगों के नंबर भी मिले हैं. यह नंबर इसने अलग-अलग नामों से सेव कर रखे थे.

तीन बार पाकिस्तान गया जसबीर
अब तक की जांच से पता चलता है कि जसबीर दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली में पाकिस्तान नेशनल डे कार्यक्रम में शामिल हुआ था, जहां उसने पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से मुलाकात की थी. वह 2020, 2021, 2024 में भी पाकिस्तान गया था. मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीमें जुटी हुई हैं. 

यह भी पढ़ें

यह गिरफ्तारी भारत-पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुई. एस बड़ी कार्रवाई के बाद से खुफिया एजेंसियां जासूसी नेटवर्क पर कड़ी नजर रख रही हैं. ज्योति और जसबीर का मामला इस बात का गवाह है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी सोशल मीडिया और यूट्यूब जैसे मंचों का इस्तेमाल कर भारत में जासूसी नेटवर्क बना रही है. पंजाब पुलिस ने कहा कि जसबीर के डिवाइसेज की गहन जांच से और भी खुलासे हो सकते हैं.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें