Advertisement

नशा तस्करों पर अमृतसर पुलिस का बड़ा एक्शन, 10 आरोपी गिरफ्तार, 12 हथियार, 4 किलो हेरोइन जब्त

अमृतसर में पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से हेरोइन और अवैध हथियार बरामद किए गए है. एसपी (डी) आदित्य वारियर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ये बड़ी कार्रवाई की गई है.

Author
23 Jul 2025
( Updated: 06 Dec 2025
01:28 PM )
नशा तस्करों पर अमृतसर पुलिस का बड़ा एक्शन, 10 आरोपी गिरफ्तार, 12 हथियार, 4 किलो हेरोइन जब्त

पंजाब की राजधानी अमृतसर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से हेरोइन और अवैध हथियार बरामद किए गए. गुप्त सूचना के आधार पर ये बड़ी कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई से नशे की तस्करी करने वालों को बड़ा झटका लगा है.

एसपी ने दी पूरी जानकारी
एसपी (डी) आदित्य वारियर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सीआईए अमृतसर ग्रामीण को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लखविंदर सिंह और हरप्रीत सिंह (दोनों भाई) को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 5 पिस्तौल और एक बाइक बरामद की गई. दोनों भाई पाकिस्तान से अवैध रूप से हथियार लाकर सप्लाई करते थे. इसी तरह पुलिस ने गश्त के दौरान मोड़ गल्लूवाल के पास से 3 पिस्तौल के साथ आकाशदीप सिंह निवासी झबाल खुर्द और गुरप्रीत सिंह निवासी कसेल को पकड़ा.

4.1 किलो हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार
एक अन्य मामले में अमृतसर ग्रामीण पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा चलाए गए एक अन्य बड़े अभियान में बाबा गुलाब शाह की दरगाह के पास स्थित लिंक रोड से 4.1 किलो हेरोइन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की पहचान साहिबदीप सिंह निवासी हरदे रतन और सुखबीर सिंह निवासी मुल्ला बहराम के रूप में हुई. यह नशीला पदार्थ एक पाकिस्तानी तस्कर 'काली' द्वारा ड्रोन के माध्यम से भेजा गया था, जो आरोपियों के संपर्क में था.

चार पिस्तौल के साथ चार आरोपियों गिरफ्तार
एक अन्य मामले में पुलिस ने फ्रांस और पाकिस्तान स्थित हथियार तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया और चार पिस्तौल के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान स्वराज उर्फ खांडू, अर्शदीप सिंह, गुलाब सिंह और गौरव के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें

एसपी (डी) आदित्य वारियर ने कहा कि सीएम, डीजीपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने 12 पिस्तौल और 4.1 किलो हेरोइन बरामद किए और 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों के पाकिस्तान से कनेक्शन हैं.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें