Advertisement

Yogi के 'बटेंगे तो कटेंगे' के बाद Akhilesh का 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे'

समाजवादी पार्टी की ओर से एक पोस्टर जारी कर भारतीय जनता पार्टी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे का जवाब दिया गया है। इसमें पार्टी की ओर से 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' का नारा दिया गया है। अब उपचुनाव में ये जुमला कितना काम आता है ये देखना दिलचस्फ होगा।

Author
03 Nov 2024
( Updated: 10 Dec 2025
08:41 PM )
Yogi के 'बटेंगे तो कटेंगे' के बाद Akhilesh का 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे'

यूपी का उपचुनाव कई मामलों में दिलचस्प हो चला है। 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की रेस में 90 उम्मीदवार हैं। सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत के लिए कमर कस ली है और जनता को लुभाने की लगातार कोशिश कर रही हैं। इसी बीच, राजनेताओं के जुमले ने यूपी की राजनीतिक अखाड़े को और भी ज्यादा दिलचस्प बना दिया है।जुमले की शुरुआत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने की, जिसमें उन्होंने कहा कि "बटेंगे तो कटेंगे।" बांग्लादेश में हो रहे हिंदू नरसंहार पर उन्होंने देश के हिंदुओं को एकता का संदेश दिया था।

सीएम योगी के इस बयान पर खूब राजनीति हुई, और इस राजनीति का फायदा बीजेपी को हरियाणा चुनाव में मिला। सीएम योगी का यह जुमला कितना कारगर है, यह देखकर सभी ने उनके आगे सिर झुका लिया। फिर चाहे RSS के प्रमुख का हिंदू एकता वाला बयान हो या पीएम मोदी का दिवाली के मौके पर "एक हैं तो सुरक्षित हैं" का मैसेज।

अब जिस तरीके से इन बयानों को जनता का समर्थन मिल रहा है, उससे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव परेशान हो गए। इसके बाद उन्होंने इसका तोड़ निकाला और चल पड़े योगी आदित्यनाथ की राह पर। "बटेंगे तो कटेंगे" के बदले "जुड़ेंगे तो जीतेंगे" का नारा दिया गया है। जी हां, यूपी की राजनीति में अब एक और नए जुमले की एंट्री हो गई है। सपा ने एक पोस्टर जारी कर "जुड़ेंगे तो जीतेंगे" का नारा दिया है। इसे योगी और भाजपा के "बटेंगे तो कटेंगे" के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।

लखनऊ की सड़कों पर यह नया पोस्टर जारी किया गया है। यह पोस्टर देवरिया के समाजवादी पार्टी नेता और प्रदेश सचिव विजय प्रताप यादव की ओर से जारी किया गया है। इससे पहले भी सपा ने अपने कार्यालय और राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में "2027 का सत्ताधीश" का पोस्टर चिपकाया था। जनता को यह मैसेज देने की कोशिश की गई थी कि 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा की जीत होगी। हालांकि, उससे पहले उपचुनाव हैं। मिल्कीपुर सीट को छोड़कर 9 सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होने हैं, जिसका रिज़ल्ट 23 नवंबर को आएगा। देखना दिलचस्प होगा कि इस उपचुनाव में किसकी जीत और किसकी हार होती है।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें