पटना में रामनवमी और ईद को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट

पटना : फुलवारी शरीफ में रामनवमी और ईद को लेकर प्रशासन अलर्ट, शांति समिति की बैठक आयोजित

Author
27 Mar 2025
( Updated: 10 Dec 2025
09:18 PM )
पटना में रामनवमी और ईद को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट
बिहार के पटना जिले के फुलवारी शरीफ थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर आगामी पर्व रामनवमी और ईद को लेकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई।  पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया कि इस दौरान पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है। बैठक में एसडीपीओ, फुलवारी शरीफ (एक) सुशील कुमार, थाना अध्यक्ष मसूद हैदरी, फायर ब्रिगेड, बिजली विभाग के अधिकारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  

बैठक में एसडीपीओ सुशील कुमार ने कहा कि आगामी सप्ताह में रामनवमी और ईद को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। इन पर्वों को लेकर शांति समिति की बैठक की गई है और लोगों की भी राय जानी गई। इन पर्वों में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई। सभी व्यवस्थाओं का आकलन किया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी महत्वपूर्ण सूचना को ग्रुप में साझा किया जाए, ताकि प्रशासन तत्काल कार्रवाई कर सके।

उन्होंने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है, जो इलाके में भी निगरानी रखेंगे। इस दौरान असामाजिक तत्वों पर भी विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिए गए हैं। फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग को भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। रामनवमी के जुलूस को लेकर भी विशेष चर्चा की गई।

इस दौरान बिजली विभाग को सतर्क रहने के भी निर्देश दिए गए। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि त्योहारों का माहौल शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बना रहे।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें