Advertisement

Abu Azmi : औरंगजेब वाले बयान पर राम कदम का हमला, 'अबू आजमी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो'

महाराष्ट्र के भाजपा नेता और विधायक राम कदम ने अबू आजमी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है।

nmf-author
04 Mar 2025
( Updated: 04 Mar 2025
01:39 PM )
Abu Azmi : औरंगजेब वाले बयान पर राम कदम का हमला, 'अबू आजमी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो'
सपा नेता अबू आजमी द्वारा मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ किए जाने पर सियासत तेज हो गई है। महाराष्ट्र के भाजपा नेता और विधायक राम कदम ने अबू आजमी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है। 

भाजपा नेता राम कदम ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "अबू आजमी को इतिहास का ज्ञान नहीं है, अगर ज्ञान है तो वह जानबूझकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। सभी जानते हैं कि औरंगजेब ने अपने सगे भाई का सिर काटकर पेश करने के लिए कहा था। क्या कोई अपने पिता को जेल में डालता है? उसने (औरंगजेब) हमारे वीर छत्रपति संभाजी महाराज को छल करके मारा था। मैं अबू आजमी से पूछना चाहता हूं कि उन्हें क्या हुआ है? अपने दल की दुकान चलाने के लिए वह ऐसे बयान दे रहे हैं। मैं उनके बयान की निंदा करता हूं और महाराष्ट्र पुलिस से डिमांड करूंगा कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।"

राम कदम ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "भाजपा ‘सबका साथ, सबका विश्वास’ के मूलमंत्र के साथ काम करती है। मगर कुछ दल लोगों के बीच झूठ फैलाने का काम करते हैं। विपक्ष का काम है, जब मुद्दे नहीं होते हैं तो नौटंकी करो। महाराष्ट्र सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही जितेंद्र आव्हाड हथकड़ी पहनकर नौटंकी कर रहे थे। सदन शुरू होने देते तो फिर विपक्ष कहता कि उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है। मुझे लगता है कि विपक्ष सिर्फ नौटंकी करता है।"

नाना पटोले के मंत्रिमंडल में 65 प्रतिशत मंत्री अपराधी वाले बयान पर राम कदम ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पहले नाना पाटोले दस्तावेज पेश करें। वह मीडिया का कैमरा देखकर कुछ भी बोलते हैं। महाराष्ट्र में कांग्रेस की करारी हार के बाद नाना पटोले की मानसिक विफलता सामने आती है।

उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "महाकुंभ में जिस प्रकार से जनसैलाब उमड़ा, उस कारण अखिलेश यादव समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता बौखला गए हैं, उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें? मुझे लगता है कि एक बार फिर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आएगी।"

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें