Advertisement

तेज बारिश और बिजली गिरने से ओडिशा में 9 लोगों की मौत, सरकार देगी सहायता

ओडिशा के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. IMD ने पहले ही रेड अलर्ट जारी किया था. जानें किन जिलों में हुआ हादसा और क्या बोले अधिकारी.

17 May, 2025
( Updated: 09 Dec, 2025
03:19 AM )
तेज बारिश और बिजली गिरने से ओडिशा में 9 लोगों की मौत, सरकार देगी सहायता
ओडिशा में शुक्रवार को तेज बारिश और आंधी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 6 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं. हादसे अलग-अलग जिलों में हुए, जहां लोग या तो खेतों में काम कर रहे थे या बारिश से बचने के लिए घरों और झोपड़ियों में छिपे हुए थे.

कोरापुट में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

कोरापुट जिले के पारिडिगुड़ा गांव में एक ही परिवार के तीन लोग खेत में काम कर रहे थे. बारिश शुरू होने पर वो एक झोपड़ी में छिप गए, लेकिन उसी झोपड़ी पर बिजली गिर गई और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

 जाजपुर में दो बच्चों की जान गई

जाजपुर जिले के धरमशाला इलाके में दो बच्चे, तारे हेम्ब्रम और तुकुलू चत्तर, घर के बरामदे में खड़े थे. तभी उन पर आकाशीय बिजली गिर गई. दोनों बच्चों की मौके पर मौत हो गई. ये दोनों बुरुसाही गांव के रहने वाले थे.पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
गंजाम, धेनकानाल और गजपति में भी हादसे
गंजाम जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की जान गई. एक छात्र की खेत में और एक युवती की आम के बाग में मौत हुई.

धेनकानाल जिले के कुसुमुंडिया गांव में एक महिला की मौत तब हुई जब वो बारिश से बचने की कोशिश कर रही थी.

गजपति जिले में एक महिला की मौत उस समय हुई जब वो ट्रैक्टर से ईंटें उतार रही थी और तभी बिजली गिर गई.

सरकार देगी आर्थिक मदद

सरकारी अधिकारियों ने कहा है कि मृतकों के परिवारों को सरकार की नीति के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा. जिला आपदा प्रबंधन विभाग सभी मामलों की रिपोर्ट तैयार कर रहा है.

मौसम विभाग की चेतावनी पहले ही थी जारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही ओडिशा के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया था. इसमें कोरापुट, कटक, खुर्दा, नयागढ़, जाजपुर, बालासोर और गंजाम शामिल थे.चेतावनी में कहा गया था कि 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और बिजली गिरने की भी संभावना है.

लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान खुले इलाकों से दूर रहें, मोबाइल या मेटल जैसी चीजें हाथ में न रखें और सुरक्षित जगहों पर ही रुकें

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें