उत्तराखंड रजत जयंती उत्सव: गढ़वाली में बधाई, 8140 करोड़ की सौगात… PM मोदी ने गिनाई देवभूमि की उपलब्धियां
PM मोदी ने देवभूमि उत्तराखंड को भारत के आध्यात्मिक जीवन की धड़कन बताया. इस मौके पर उन्होंने गढ़वाली में लोगों को रजत जयंती की बधाई दी.
Follow Us:
पहाड़ों की गोद में बसी देवभूमि उत्तराखंड की स्थापना के 25 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर PM मोदी ने उत्तराखंड वासियों को बड़ा तोहफा दिया. PM मोदी ने उत्तराखंड में 8140 करोड़ की योजनाएं शुरू कीं. इस दौरान उन्होंने गढ़वाली में लोगों को रजत जयंती की बधाई दी.
उत्तराखंड की रजत जयंती पर PM मोदी 30वीं बार देवभूमि पहुंचे. वे 'उत्तराखंड रजत जयंती उत्सव' में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया. उन्होंने गढ़वाली में कहा, ‘भय-बंधों, दीदी भुल्यों दयाणा स्याणां... आप सबुकई मेरू नमस्कार’
उत्तराखंड के 25 साल पूरे होने पर PM मोदी ने कहा, तीर्थाटन और बरामासी पर्यटन उत्तराखंड को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. राज्य का असली परिचय उसकी आध्यात्मिक शक्ति है. ये दुनिया की स्पिरिचुअल कैपिटल के रूप में स्थापित हो सकता है. आज उत्तराखंड जिस ऊंचाई पर है, उसे देखकर हर उस व्यक्ति का खुश होना स्वाभाविक है. जिसने इस खूबसूरत राज्य के निर्माण के लिए संघर्ष किया था. आज जब उत्तराखंड अपने 25 साल पूरे कर रहा है, तो मेरा यह विश्वास और भी दृढ़ हो गया है कि यह उत्तराखंड के उत्कर्ष का कालखंड है.
देवभूमि भारत की आध्यात्मिक धड़कन
PM मोदी ने देवभूमि उत्तराखंड को भारत के आध्यात्मिक जीवन की धड़कन बताया. उन्होंने कहा कि गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, जागेश्वर और आदि कैलाश जैसे तीर्थ हमारी आस्था के प्रतीक हैं. हर साल लाखों श्रद्धालु इन पवित्र धामों की यात्रा पर आते हैं. उनकी यह यात्रा भक्ति का मार्ग खोलती है, साथ ही उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा भरती है. PM ने कहा, उत्तराखंड अगर ठान ले, तो अगले कुछ ही सालों में खुद को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में स्थापित कर सकता है. यहां के मंदिर, आश्रम और योग के सेंटर हमें ग्लोबल सेंटर से जोड़ सकते हैं.
चुनौतियों से निकलकर बनाई पहचान
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 25 साल पहले जब उत्तराखंड नया-नया बना था, तब चुनौतियां कम नहीं थीं. संसाधन सीमित थे, बजट छोटा था, इनकम के साधन कम थे. ज्यादातर जरूरतें केंद्र की सहायता से पूरी होती थीं. आज तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है.
25 साल में कितना बढ़ा उत्तराखंड का बजट?
PM मोदी ने बताया कि 25 साल पहले उत्तराखंड का बजट 4 हजार करोड़ रुपए का था. जो बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपए को पार कर चुका है.
PM मोदी ने गिनाई उत्तराखंड की उपलब्धियां
- पिछले 25 साल में उत्तराखंड में बिजली उत्पादन चार गुना बढ़ गई है.
- इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या 10 गुना से ज्यादा बढ़ी है.
- पहले यहां सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज था, आज 10 मेडिकल कॉलेज हैं.
- 25 साल में उत्तराखंड की सड़कों की लंबाई दोगुनी हो चुकी है.
- पहले 6 महीने में लगभग 4000 यात्री हवाई जहाज से आते थे.
- आज एक दिन में 4000 से ज्यादा यात्री हवाई जहाज से आते हैं.
रजत जयंती पर उत्तराखंड को बड़ा तोहफा
PM मोदी ने उत्तराखंड में 8140 करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें 930 करोड़ रुपए से ज्यादा कि परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, जबकि 7210 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ. ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास समेत कई प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी हैं. उत्तराखंड की रजत जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फसल बीमा योजना के तहत 28 हजार से ज्यादा किसानों के लिए सीधे उनके बैंक खातों में 62 करोड़ रुपए की सहायता राशि भी जारी की.
CM पुष्कर सिंह धामी ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने त्याग तप और बलिदानों से उत्तराखंड को हासिल किया है. आज राज्य में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रेल और हवाई कनेक्टिविटी बड़ी है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट समेत कई बड़े कार्यक्रम किए गए हैं. जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए नीतियों का निर्माण किया जा रहा है. CM धामी ने PM मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें राष्ट्रऋषि बताया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें