जींद में तालाब से निकले 10 नरकंकाल, सामान्य इंसान से 8 फीट ज्यादा है लंबाई, इलाके में हड़कंप

हरियाणा के जींद में खुदाई के दौरान 10 नर कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. यह नरकंकाल सामान्य इंसान के कंकाल से कही बड़ा है. बताया जा रहा है कि इस नरकंकाल की लंबाई 8 फीट है.

Author
25 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
07:10 AM )
जींद में तालाब से निकले 10 नरकंकाल, सामान्य इंसान से 8 फीट ज्यादा है लंबाई, इलाके में हड़कंप

हरियाणा के जींद जिले के देवरड़ गांव में रविवार को मनरेगा योजना के तहत तालाब की खुदाई चल रही थी. कई मजदूर इस दौरान तालाब खोद रहे थे. इस बीच खुदाई में कुछ ऐसा निकाला जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. खुदाई के दौरान एक बाद एक कुल 10 नर कंकाल तालाब से निकले, जिसे देखकर मजदूर काफी डर गए. मामले की सूचना मिलेत ही ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर ने जांच की टीम को तुरंत मौके पर भेज दिया है. फिलहाल तालाब खोदने के काम को रोक दिया गया है.

जींद के देवरड़ गांव में बीते दो दिनों महीने से मनरेगा योजना के तहत तालाब की खुदाई का काम चल रहा था. करीब 50 से 60 मजदूर रोजाना काम कर रहे थे. रविवार को भी खुदाई का काम चल रहा था. इस बीच मजदूरों को खुदाई के दौरान नर कंकाल मिलने लगे. यह सब देखकर वह सभी काफी डरे गए. उन्होंने इस बात की सूचना तुरंत सरपंच को दी. इसके बाद मामले को बीडीपीओ ( ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर) को सूचित किया गया.

जैसे-जैसे मजदूर खुदाई करते रहे वैसे-वैसे कई नर कंकाल उन्हें मिलते रहे. कंकाल के साथ-साथ मजदूरों को खुदाई के दौरान कुछ मटके और बर्तन भी निकले है, जो की काफी पुराने बताए जा रहे हैं. कुल 10 नर कंकाल मिले है, जिनकी लंबाई सामान्य इंसान से कहीं ज्यादा है. सबसे लंबे नर कंकाल की लंबाई 8 फुट के आसपास है. बीडीपीओ ने तुरंत काम को रोकने का आदेश देते हुए जांच के लिए एक टीम भेजी है.

यह भी पढ़ें

बीडीपीओ ने बताया कि पुरातत्व विभाग और वैज्ञानिकों की मदद से नर कंकालों की सटीक जानकारी ली जाएगी. जांच के बाद ही आगे की खुदाई पर निर्णय लिया जाएगा. इलाके में नर कंकालों के निकलने की खूब चर्चा हो रही है. गांव के कुछ लोगों ने बताया कि आजादी से पहले यहां मुस्लिम कब्रिस्तान था, जो बाद में बंजर होकर तालाब में तब्दील हो गया था.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें