Advertisement

'अद्भुत है अंदाज...', जिस विमान में थे शिवराज सिंह चौहान, उसके को-पायलट थे राजीव प्रताप रूडी, फिर मुलाकात में जो हुआ...

बिहार में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पटना से दिल्ली जा रहे थे, इस फ़्लाइट में भाजपा सांसद और प्रशिक्षित पायलट राजीव प्रताप रूडी को-पायलट थे. रूडी ने यात्रा के दौरान मौसम और रास्ते की जानकारी रोचक अंदाज में दी, जिससे सभी यात्रियों का दिल जीत गया. शिवराज ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसे अविस्मरणीय अनुभव बताया.

'अद्भुत है अंदाज...', जिस विमान में थे शिवराज सिंह चौहान, उसके को-पायलट थे राजीव प्रताप रूडी, फिर मुलाकात में जो हुआ...
Source: X/ @ChouhanShivraj

बिहार में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिहार दौरे के बाद पटना से दिल्ली के लिए हवाई यात्रा कर रहे थे, जो अपने आप में यादगार बन गई. दरअसल, इस फ्लाइट में खास बात यह रही कि भाजपा के सीनियर नेता और छपरा से सांसद राजीव प्रताप रूडी को-पायलट के रूप में कॉकपिट में मौजूद थे. रूडी, जो प्रशिक्षित कमर्शियल पायलट भी हैं, उन्होंने यात्रा के दौरान मौसम की जानकारी इस अंदाज में दी जिसने सभी का दिल जीत लिया. 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यात्रा के बाद फ़्लाइट में ही राजीव प्रताप रूडी से मुलाक़ात की और बाद में इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ख़ास संदेश लिखा, 'आज आपने दिल जीत लिया. आज पटना से दिल्ली की हवाई यात्रा मेरे लिए अविस्मरणीय रही, क्योंकि इस फ्लाइट के सह-कैप्टन थे मेरे प्रिय मित्र, वरिष्ठ राजनेता और छपरा सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी थे.'

रूडी ने रोचक अंदाज में दी जानकारी: शिवराज सिंह 

शिवराज ने इस पोस्ट में आगे लिख, 'आज आपने यात्रियों को जिस रोचक अंदाज में सरल भाषा के साथ यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा की, उसने पूरी यात्रा के दौरान हम सबको यात्रा से जोड़े रखा. 
कैसे आपने शुरुआत की, आज पटना के चारों ओर बादलों ने डेरा जमाए रखा है, कल से लगातार बारिश हो रही है. बादलों के बीच और हल्की बारिश के साथ हम दिल्ली की यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. रास्ते में हम बनारस के ऊपर से गुजरेंगे. फिर बाईं ओर प्रयागराज और दाईं ओर लखनऊ दिखाई देंगे. गंगा जी और यमुना जी के दर्शन करते हुए हम दिल्ली का सफर पूरा करेंगे और उतरते समय बादल न रहे तो नोएडा की हाई राइज बिल्डिंग्स की रोशनी भी देखने मिलेगी.'

शिवराज सिंह ने यात्रा को बताया अभूतपूर्व अनुभव 

केंद्रीय मंत्री ने अपने पोस्ट में आगे लिखा,  आप यात्रा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी बता रहे थे, आपका यह अंदाज बहुत निराला लगा. अंत में जब आपने सुखद और सफल यात्रा के लिए यात्रियों से ताली बजाने का अनुरोध किया, उसमें अलग ही आत्मीयता देखने मिली. सचमुच, यह अनुभव अद्भुत और अभूतपूर्व रहा.'

इसे कहते हैं जमीनी व्यक्ति 

शिवराज सिंह ने यात्रा के अनुभव को साझा करत हुए बताया,'ऐसे लोग विरले ही होते हैं, जो इतनी व्यस्तताओं के बीच भी अपने हुनर के लिए समय निकालते हैं. जमीन से जुड़े रहना इसी को कहते हैं. यादगार यात्रा के लिए आपका आभार.'

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि इस यादगार यात्रा ने साबित कर दिया कि राजनीति और पेशेवर कौशल का संगम कितना खास हो सकता है. राजीव प्रताप रूडी का व्यावहारिक अंदाज और शिवराज सिंह की सराहना ने यात्रियों के लिए इस फ्लाइट को सचमुच अभूतपूर्व और यादगार बना दिया.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें