नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण… प्रेम कुमार होंगे स्पीकर, BJP कोटे से ये नेता बनेंगे मंत्री
नीतीश कुमार के साथ बिहार विधानसभा के स्पीकर और कई मंत्री भी शपथ लेंगे. गया से आने वाले BJP के सीनियर नेता प्रेम कुमार बिहार विधानसभा के नए स्पीकर होंगे. वे 9 बार विधायक चुने गए हैं.
Follow Us:
नीतीश कुमार को NDA का नेता चुने जाने के बाद पटना के गांधी मैदान में आज उनकी ताजपोशी होने जा रही है. सुबह 11.30 बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा. जिसमें नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
नीतीश कुमार के साथ बिहार विधानसभा के स्पीकर और कई मंत्री भी शपथ लेंगे. गया से आने वाले BJP के सीनियर नेता प्रेम कुमार बिहार विधानसभा के नए स्पीकर होंगे. प्रेम कुमार 9 बार विधायक चुने गए हैं.
BJP कोटे से बिहार में कौन लेगा मंत्री पद की शपथ?
बिहार में मंत्रियों की लिस्ट भी सामने आ गई है. BJP के कोटे से जो मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं उनमें मंगल पांडे का नाम भी है. इनके अलावा श्रेयसी सिंह, राम निषाद, सुरेंद्र मेहता, नितिन नवीन, नारायण शाह, राम कृपाल और संजय टाइगर शपथ ले सकते हैं.
#WATCH | Patna: On the swearing-in ceremony of the NDA government in Bihar, BJP's Samrat Choudhary says, "Prime Minister Modi is also coming to attend the swearing-in ceremony. The people of Bihar have blessed NDA for the last 20 years, and NDA will continue working for the… pic.twitter.com/0VVtbM47bI
— ANI (@ANI) November 20, 2025
वहीं, शपथ ग्रहण से पहले BJP विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी ने बिहार की जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा, जनता ने प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार को जो आशीर्वाद दिया है, अब जनता की उसी भावना के अनुरूप काम करने के लिए शपथ ग्रहण हो रहा है. लोगों ने लगातार 20 साल से NDA को सेवा करने का मौका दिया है.
#WATCH | Patna, Bihar: Dr Ragini, A supporter attending the swearing-in ceremony, says, "... PM Modi has done a great job for women, bringing them to the forefront. Women have supported NDA. He is coming to attend the swearing-in ceremony, which is a proud moment for all of… https://t.co/8sLN7uuOAS pic.twitter.com/u7oRmMlu5T
— ANI (@ANI) November 20, 2025
गांधी मैदान में सुरक्षा चाक-चौबंद
यह भी पढ़ें
बिहार में NDA को 202 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत मिला है. नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात है.
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें