Advertisement

'पंजीकृत अपराधी और चोर का बेटा सीएम बनने का सपना देख रहा...', सम्राट चौधरी ने तेजस्वी पर बोला हमला, कहा- जनता इन्हें जवाब देगी

महागठबंधन द्वारा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने के कुछ ही देर बाद बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पंजीकृत अपराधी और चोर का बेटा मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहा है.

23 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
11:21 AM )
'पंजीकृत अपराधी और चोर का बेटा सीएम बनने का सपना देख रहा...', सम्राट चौधरी ने तेजस्वी पर बोला हमला, कहा- जनता इन्हें जवाब देगी

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने अपना सीएम चेहरा घोषित कर दिया है. तेजस्वी यादव सीएम और VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी डिप्टी सीएम का चेहरा होंगे. इस बीच तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने पर बीजेपी ने निशाना साधा है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के साथ लालू यादव पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पंजीकृत अपराधी और चोर का बेटा मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहा है. लोग गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के दम पर सत्ता में बैठना चाह रहे हैं, लेकिन जनता उन्हें मौका नहीं देने वाली है. इससे पहले सम्राट चौधरी ने आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे भोजपुरी अभिनेता और सिंगर खेसारी लाल यादव पर तंज कसा था. उन्होंने खेसारी को नचनिया बताया. 

सम्राट चौधरी ने लालू और तेजस्वी पर बोला हमला 

महागठबंधन द्वारा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने के कुछ ही देर बाद बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव और लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 'पंजीकृत अपराधी और चोर का बेटा मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहा है. लोग भ्रष्टाचारी और गुंडागर्दी के बल पर सत्ता में बैठना चाहते हैं, यह जनता नहीं होने देगी. आरजेडी अपने सहयोगी पार्टियों को उनके प्रत्याशियों के विरुद्ध उम्मीदवार देकर टॉर्चर कर रहा है.'

'राज्य की जनता को लूट, बेईमानी, भ्रष्टाचार और अपराध की सौगात मिली'

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि 'बिहार की जनता जानती है कि लालू यादव और उनकी धर्मपत्नी राबड़ी देवी को 15 सालों तक मौका दिया गया, उसके बदले प्रदेश को लूट, बेईमानी और भ्रष्टाचार की सौगात मिली. लालू परिवार को लोवर कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक सजा मिली.'

'लालू यादव एक सजायाफ्ता पंजीकृत अपराधी'

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 'उनकी पहचान सजायाफ्ता पंजीकृत अपराधी की है. उनके बेटे को सीएम की गद्दी कैसे दी जा सकती है. बिहार की जनता फिर से जंगलराज नहीं आने देगी.'

तेजस्वी के रोजगार वाले बयान पर बोला हमला

सम्राट चौधरी ने कहा कि 'तेजस्वी यादव सभी परिवारों को सरकारी नौकरी देने का वादा कर रहे हैं, लेकिन 2 करोड़ 70 लाख नौकरी देने पर 12 लाख करोड़ का खर्च आएगा. जीविका दीदी को 30 हजार महीना देने पर 40 हजार करोड़ का मासिक बजट आएगा. कुल मिलाकर 17 लाख करोड़ का बजट चाहिए. हमें नहीं पता कि ऐसा हिसाब कौन समझा रहा है, जनता इसका जवाब 6 और 11 नवम्बर को देगी.'

'लोकतंत्र के लिए सबसे शर्मसार वाला दिन'

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि 'यह लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला दिन है. चोर के बेटे को महागठबंधन सीएम बनाने का वादा कर रही है. सब जानते हैं कि लालू यादव बेजुबान जानवरों का चारा खा गए. उनके राज में अपराधियों को बढ़ावा दिया गया. फिर से वही राज लाना चाहते हैं और कांग्रेस के नेता इसमें बढ़ावा दे रहे हैं, लेकिन मैं बता दूं कि बेटे को सीएम बनाने का लालू यादव का सपना कभी पूरा नहीं होगा.'

खेसारी को बताया 'नचनिया'

यह भी पढ़ें

इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी के बीच बयानबाज़ी तेज हो गई है. सम्राट चौधरी ने खेसारी लाल यादव को “नचनिया” कहकर तंज कसा है. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें