Advertisement

बिहार में महागठबंधन के अंदर सीटों को लेकर जंग शुरू, सभी पार्टियों ने कर दी बड़ी डिमांड, आखिर कैसे सुलझेगी यह गणित?

बिहार महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर मामला फंसता जा रहा है. सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी मनपसंदीदा सीटों पर लड़ने का प्लान बनाया है, जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा सीटों की डिमांड की जा रही है.

बिहार में महागठबंधन के अंदर सीटों को लेकर जंग शुरू, सभी पार्टियों ने कर दी बड़ी डिमांड, आखिर कैसे सुलझेगी यह गणित?

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में भयंकर बवाल देखने को मिल रहा है. सभी पार्टियों ने अपनी मनचाही सीट की डिमांड कर दी है. सत्ता में वापसी की पुरजोर कोशिशों में लगे हुए महागठबंधन में सीटों की गणित का सवाल सुलझ नहीं पा रहा है. भले ही चुनाव होने में कुछ महीने बचे हुए हैं, लेकिन यह विषय महागठबंधन को भारी नुकसान पहुंचा सकता है. सबसे ज्यादा इस बात की चिंता सता रही है कि दल के अंदर मौजूद कोई पार्टी नाराज होकर किसी दूसरे खेमे में न चली जाए. तेजस्वी यादव की अगुवाई में अब तक 5 से ज्यादा बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई हल नहीं निकल पाया है. 

मुकेश सहनी की नजर उपमुख्यमंत्री पद पर

VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने चुनाव से पहले ही साफ कर दिया है कि वह उपमुख्यमंत्री पद की मांग करेंगे. उन्होंने कहा है कि 'वह एक मल्लाह के बेटे हैं और पूरे समाज के लिए गर्व की बात होगी कि एक मल्लाह का बेटा उपमुख्यमंत्री बने.' वहीं वर्तमान की बात की जाए, तो VIP पार्टी के पास कोई अपना विधायक नहीं है. उसके 4 विधायक बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं.

सबसे ज्यादा सीटों पर लड़ेगी RJD 

बिहार में चुनाव से पहले महागठबंधन में सीटों को लेकर छिड़ी रार में 2020 विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने वाली RJD इस बार भी उतनी ही या उससे कहीं अधिक सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. बता दें कि पिछले चुनाव में RJD ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इनमें 75 सीटों पर जीत मिली थी. 

कांग्रेस और वाम दलों ने भी की बड़ी डिमांड 

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इनमें 19 में जीत मिली थी. खबरों के मुताबिक, इस बार भी कांग्रेस कम से कम 50 सीटों पर अपनी दावेदारी ठोक सकती है. इसके अलावा CPI (भाकपा) के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने भी कहा कि पार्टी 24 सीटों की सूची तेजस्वी यादव को सौंप चुकी है. CPI ने पिछले चुनाव में 6 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इनमें 2 पर जीत मिली थी.  

अब तक कुल पांच बैठकें हुई

बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन ने कुल 5 बैठकें की हैं. इनमें सभी दलों ने खुलकर अपनी-अपनी इच्छा से सीटों के बंटवारे पर डिमांड रखी है. वहीं समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद कहा है कि 'गठबंधन दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत हुई. सभी दलों ने उन सीटों की सूची साझा की है जिन पर वह चुनाव लड़ना चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि यह मामला आपसी सहमति से सुलझ जाएगा.'

सीट बंटवारे को लेकर खींचतान और मतभेद 

यह भी पढ़ें

कई राजनीतिक एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर खींचतान से आंतरिक मतभेद बढ़ सकता है. इनमें कई ऐसे दल हैं, जो अपनी राजनैतिक प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं, भले ही वह जमीनी आधार पर मजबूत न हों.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें