माता सीता की शरण में राहुल-तेजस्वी... बिहार के सीतामढ़ी पहुंची 'वोटर अधिकार' यात्रा, मां जानकी धाम में अलग अंदाज में नजर आए कांग्रेस नेता
इंडिया गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ 12वें दिन सीतामढ़ी पहुंची, जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने जानकी देवी मंदिर में माता सीता का आशीर्वाद लिया. पूजा-अर्चना के बाद यात्रा को आगे बढ़ाया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखा और तस्वीरें कांग्रेस ने एक्स पर साझा की.
Follow Us:
बिहार अब पूरी तरह चुनावी मोड में प्रवेश कर चुका है. सत्ताधारी एनडीए हो या विपक्षी इंडिया गठबंधन, सभी दल चुनावी तैयारियों में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार पहुँचकर चुनावी शंखनाद कर चुके हैं, वहीं विपक्ष भी लगातार सक्रिय है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के माध्यम से बिहार की जनता से सीधा जुड़ाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कभी खुली जीप में रुककर लोगों को संबोधित करते नजर आ रहे हैं, तो कभी बुलेट पर सवार होकर गाँव की सड़कों से होकर गुजरते दिखाई देते हैं.
माता सीता के दरबार में कांग्रेस
इसी क्रम में यात्रा का 12वां दिन शुक्रवार को सीतामढ़ी पहुंचा. यहां राहुल गांधी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ प्रसिद्ध जानकी देवी मंदिर में माता सीता का आशीर्वाद लिया. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ी और ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला. गुरुवार सुबह 8:30 बजे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने माता जानकी के मंदिर में दर्शन किए. इस पवित्र स्थल पर पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने अपनी यात्रा को आगे बढ़ाया. जानकी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान की तस्वीरों को कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा किया गया है.
माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी जिले के प्रसिद्ध जानकी मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश में सुख-शांति और समृद्धि की मंगलकामना की।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 28, 2025
माँ की कृपा सबों पर अनवरत बरसती रहे तथा हमें अन्याय व अत्याचार के विरुद्ध लड़ने की ताकत मिलती रहे, यही प्रार्थना है।… pic.twitter.com/ugyO5gQwp5
अयोध्या के बाद अब सीतामढ़ी से उम्मीद
इस मौके पर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम कांग्रेस के साथ खड़े हुए थे और अब सीतामढ़ी में माता सीता भी कांग्रेस को आशीर्वाद देंगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि राम मंदिर का राजनीतिकरण किया गया, लेकिन नतीजा यह रहा कि बीजेपी अयोध्या की सीट हार गई. उन्होंने दावा किया कि जानकी माता का यह मंदिर, जो 1599 से ऐतिहासिक महत्व रखता है, कांग्रेस को सकारात्मक ऊर्जा देगा.
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने जानकी मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
— Congress (@INCIndia) August 28, 2025
📍 सीतामढ़ी, बिहार pic.twitter.com/BJKG7N5IeM
बीजेपी पर मंदिर राजनीति का आरोप
अलका लांबा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल वोट के लिए मंदिरों का निर्माण कराती है. उन्होंने कहा कि बिहार में जानकी मंदिर को भी बीजेपी चुनावी प्रचार का साधन बना रही है. राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ अब तक 16 दिनों में 1,300 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर चुकी है. यह यात्रा बिहार के 20 से ज्यादा जिलों से होकर गुजर रही है. इसकी शुरुआत सासाराम से हुई थी और समापन 1 सितंबर को पटना में होगा.
पटना में रैली की जगह मार्च का प्लान
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक यात्रा के अंतिम दिन यानी 1 सितंबर को पटना में किसी बड़ी रैली की जगह ‘पटना मार्च’ निकाला जाएगा. इसमें महागठबंधन के प्रमुख नेता अलग-अलग स्थानों पर जनता को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी ने इस यात्रा को ‘वोट चोरी’ के खिलाफ संवैधानिक लड़ाई करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और चुनाव आयोग विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के नाम पर बिहार के मतदाताओं के अधिकार छीनने की कोशिश कर रहे हैं. अब तक यह यात्रा गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी और दरभंगा से होती हुई सीतामढ़ी पहुंच चुकी है. आगे यह पश्चिमी चंपारण, सारण और भोजपुर होते हुए पटना में समाप्त होगी.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि बिहार की सियासत इन दिनों पूरी तरह गर्माई हुई है और सभी दल जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिशों में जुटे हैं. राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ जहां कांग्रेस और महागठबंधन के लिए नई ऊर्जा का स्रोत मानी जा रही है, वहीं बीजेपी भी अपने प्रचार अभियान को तेज कर रही है. आने वाले दिनों में यह यात्रा जिस तरह पटना में समापन की ओर बढ़ेगी, उससे राज्य की राजनीति में हलचल और बढ़ना तय है. अब देखना होगा कि जनता किसके पक्ष में अपना फैसला सुनाती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें