Advertisement

प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- 'केजरीवाल जानते हैं कि सिसोदिया ने क्या कांड किए'

प्रवेश वर्मा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, राघव चड्ढा, सीएम आतिशी और उनकी पूरी मशीनरी बिल्कुल बौखला गई है। वह रोज किसी न किसी को धमकियां देते हैं, यहां के डीएम, आरओ को धमकियां दे रहे हैं। कहते हैं कि तुम्हें बाद में देख लेंगे। हमारी सरकार बनेगी तो उन पर केस कर देंगे। अगर इलेक्शन कमीशन और उनके सारे अधिकारियों को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री धमकाएंगे तो मुझे लगता है उनके ऊपर केस दर्ज होना चाहिए।"

Author
07 Jan 2025
( Updated: 10 Dec 2025
09:49 PM )
प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- 'केजरीवाल जानते हैं कि सिसोदिया ने क्या कांड किए'
नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने मंगलवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ही जानते हैं कि सिसोदिया ने क्या-क्या कांड किए हैं। 

भाजपा उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा, "यह तो अरविंद केजरीवाल ही जानते हैं कि मनीष सिसोदिया ने क्या कांड किए हैं और उनके मंत्रियों ने कौन-कौन से भ्रष्टाचार किए हैं। केजरीवाल ही बता सकते हैं कि किसके घर सीबीआई की रेड पड़ेगी।"

‘हमारी सरकार बनेगी तो उन पर केस कर देंगे’ - प्रवेश वर्मा


प्रवेश वर्मा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, राघव चड्ढा, सीएम आतिशी और उनकी पूरी मशीनरी बिल्कुल बौखला गई है। वह रोज किसी न किसी को धमकियां देते हैं, यहां के डीएम, आरओ को धमकियां दे रहे हैं। कहते हैं कि तुम्हें बाद में देख लेंगे। हमारी सरकार बनेगी तो उन पर केस कर देंगे। अगर इलेक्शन कमीशन और उनके सारे अधिकारियों को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री धमकाएंगे तो मुझे लगता है उनके ऊपर केस दर्ज होना चाहिए।"

भाजपा नेता ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर कहा, "मैं इलेक्शन कमीशन और उनके सभी अधिकारियों व कर्मचारियों तथा दिल्ली के सरकारी ऑफिसर को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ अपने होमवर्क को कंप्लीट किया है। मैं आने वाले लोकतंत्र के पर्व के लिए उनको शुभकामनाएं देता हूं। मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री से भी अपील करता हूं कि वह चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से लड़ेंगे, जो भी जनता का फैसला होगा, वह उसको स्वीकार करेंगे।"

‘जनता के वोट से ही दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी’ - प्रवेश वर्मा


उन्होंने आगे कहा, "मैं दिल्ली वासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और उनसे अपील करता हूं कि वह आगे आकर लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लें। उनका एक-एक वोट कीमती है और एक-एक वोट सुशासन लेकर आएगा। उनका एक-एक वोट दिल्ली में प्रदूषण को खत्म करेगा और यमुना मैया को साफ करेगा। साथ ही शराब के ठेके में जो भ्रष्टाचार हुआ है, जनता का एक-एक वोट उसको उजागर करने का काम करेगा। जनता के वोट से ही दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी और पीएम मोदी के विजन को आगे लेकर चलने का काम किया जाएगा, ताकि हम सब मिलकर एक अच्छी दिल्ली का निर्माण कर सकें।"

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें