पीएम मोदी के हनुमान को लगने जा रहा 440 वोल्ट का झटका! ओपिनियन पोल ने बढ़ाई चिराग पासवान की चिंता, जानिए पूरी रिपोर्ट
IANS-MATRIZE सर्वे में NDA को 153 से 164 सीटें मिलती नजर आ रही है. वहीं महागठबंधन 76 से 87 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है, लेकिन इन सब के बीच चिराग पासवान के लिए चिंता की बात यह है कि सर्वे में उनकी पार्टी सिर्फ 4 से 5 सीट ही जीत रही है, ऐसे में यह नतीजा एक बड़े झटके की तरह होगा. इससे पार्टी का स्ट्राइक रेट कम होगा.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल यानी गुरुवार 6 नवंबर को होना है. पहले चरण के प्रचार-प्रसार का दौर मंगलवार देर शाम 5 बजे तक थम गया, लेकिन उससे ठीक पहले आए एक सर्वे ने NDA की खुशी और महागठबंधन की चिंता बढ़ा दी है. इस सर्वे में प्रदेश में NDA की सरकार फिर से बनती दिखाई दे रही है, वहीं इस सर्वे ने चिराग पासवान की चिंता बढ़ा दी है. बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 29 सीटों पर लड़ रही चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सिर्फ 4 से 5 सीट जीतती नजर आ रही है. ऐसे में पीएम मोदी के हनुमान कहे जाने वाले चिराग पासवान को बड़ा झटका लग सकता है.
IANS-MATRIZE सर्वे ने चिराग की चिंता बढ़ाई
IANS-MATRIZE सर्वे में NDA को 153 से 164 सीटें मिलती नजर आ रही है. वहीं महागठबंधन 76 से 87 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है, लेकिन इन सब के बीच चिराग पासवान के लिए चिंता की बात यह है कि सर्वे में उनकी पार्टी सिर्फ 4 से 5 सीट ही जीत रही है, ऐसे में यह नतीजा एक बड़े झटके की तरह होगा. इससे पार्टी का स्ट्राइक रेट भी कम होगा और बीजेपी-जेडीयू का भरोसा भी चिराग के ऊपर से टूट सकता है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी का स्ट्राइक रेट 100 प्रतिशत था. सीटों के बंटवारे के तहत पार्टी को 5 सीटें मिली थीं और सभी पर उम्मीदवारों ने शानदार जीत हासिल की थी, ऐसे में उसी नतीजे को देखते हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें 29 सीटें दी गई हैं, लेकिन सर्वे अगर सच साबित हुआ, तो चिराग के लिए यह गंभीर चिंता का विषय है.
जीतनराम मांझी का स्ट्राइक रेट बेहतर
सर्वे में जीतन राम मांझी की पार्टी HAM का स्ट्राइक रेट बेहतर दिखाया गया है. 15 सीटों की मांग कर रहे जीतनराम को बिहार चुनाव में सिर्फ 6 सीटें मिली हैं, लेकिन सर्वे में वह 4 से 5 सीट जीतते नजर आ रहे हैं. अगर यह सर्वे सच साबित हुआ, तो जीतनराम मांझी का स्ट्राइक रेट करीब 90 फीसदी होगा.
कांग्रेस को ज्यादा सीट देने से आरजेडी को बड़ा नुकसान
NDA में चिराग पासवान की पार्टी के अलावा महागठबंधन में आरजेडी की चिंता बढ़ गई है. सर्वे में दिखाया गया है कि आरजेडी को कांग्रेस को ज्यादा सीट देने से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. कांग्रेस ने इस चुनाव में 62 कैंडिडेट उतारे हैं, लेकिन सर्वे में उन्हें सिर्फ 7 से 9 सीट जीतते दिखाया गया है. इस नतीजे को देखकर तेजस्वी को बड़ा झटका लग सकता है.
अखिलेश यादव वाली गलती तेजस्वी ने दोहराई
सर्वे का नतीजा अगर सच साबित हुआ, तो समझ लीजिए कि तेजस्वी ने 2017 में अखिलेश यादव वाली गलती दोहरा दी है. याद दिला दें कि उत्तर प्रदेश 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश ने सीटों के बंटवारे के तहत कांग्रेस को 100 सीटें दी थीं, लेकिन वह 7 सीटों पर सिमट कर रह गई थी. कांग्रेस के प्रदर्शन के चलते सपा चुनाव हार गई थी और प्रदेश में बीजेपी ने शानदार वापसी करते हुए प्रचंड जीत हासिल की थी.
NDA में बीजेपी को मिल रहीं बंपर सीटें
IANS-MATRIZE द्वारा किए गए सर्वे में बीजेपी को सबसे ज्यादा 83-87 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं जेडीयू को 61-65 सीटें, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को 4-5 सीट, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 4-5 और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी को 1-2 सीट मिल सकती हैं.
महागठबंधन में आरजेडी का जलवा
यह भी पढ़ें
बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले किए गए सर्वे में महागठबंधन में आरजेडी को सबसे ज्यादा 62-66, कांग्रेस को 7-9, सीपीएम (एमएल) को 6-8, सीपीआई को 0-1, सीपीएम (मार्क्सवादी) को 0-1 और विकासशील इंसान पार्टी को 1-2 सीट मिलती दिख रही हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें