जिस पप्पू यादव को राहुल गांधी के मंच पर नहीं मिली थी जगह, उन्हें PM मोदी ने दिया पूरा सम्मान, बैठाया साथ, VIDEO
जिस पप्पू यादव को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल-तेजस्वी के मंच पर जगह तक नहीं मिली थी उन्हीं पप्पू को पीएम मोदी ने ना सिर्फ मंच पर स्थान दिया बल्कि बराबर सम्मान भी दिया. उन्होंने इसके साथ ही राजनीतिक शिष्टाचार की मिसाल भी पेश की. अब सोशल मीडिया यूजर्स तमाम तरह के कमेंट और प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और राहुल गांधी पर हमला भी बोल रहे हैं.
Follow Us:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सीमांचल के पूर्णिया में 40,000 करोड़ रुपए से अधिक की रेल, कृषि और हवाई मार्ग से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी शुभारंभ किया. पीएम के इस दौरे के दौरान मंच पर एक जोरदार नजारा देखने को मिला. दरअसल पीएम स्थानीय सांसद पप्पू यादव के साथ हंसी-मजाक और हल्की फुल्की बातचीत करते नजर आए. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है.
आपको बताएं कि पीएम मोदी जब मंच पर मौजूद थे तब उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के अलावा और भी नेता और मंत्री मौजूद थे. इस दौरान पप्पू यादव जो वैसे तो कांग्रेस से हैं, लेकिन हैं निर्दलीय सांसद, वो पीछे से आते हैं और प्रधानमंत्री को हैलो या नमस्कार करते हैं. जिसके बाद पीएम भी उनसे हल्के माहौल में, दलगत भावना से ऊपर उठकर बातें भी करते हैं. इस दौरान मौजूद भीड़ भी नारे लगाने लगती है.
आपको बताएं कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
एक बबलू तिवारी (@babblu_tiwary) नाम के यूजर ने लिखा कि 'मोदी है तो मुमकिन है, आखिर मिल गया स्टेज और इज्जत.'
वहीं करण जांगिड़ (@JangidJai40205) नाम के यूजर ने पीएम मोदी के व्यवहार की तारीफ करते हुए लिखा: "मंच पर एक प्रतिनिधि को क्या इज्जत दी जानी चाहिए कोई मोदी जी से सीखे चाहे वो कोई भी हो. एक लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास करने वाला व्यक्ति प्रतिनिधि के पीछे खड़ी जनता को गर देखता है तो हमेशा उसी की भलाई करेगा."
दूसरी तरफ इस घटना को किसी सियासी उलटफेर से जोड़ते हुए एक पीहू सिंह (@Pihusingh444) नाम की यूजर ने लिखा कि "लगता है खेला होबे."
एक अभिषेक अजय यादव (@GG_23112) नाम के व्यक्ति ने इस दौरान राहुल गांधी की रैली और यात्रा में पप्पू यादव के साथ हुई कथित बदसलूकी का जिक्र करते हुए लिखा: "पप्पू यादव को राहुल गांधी ने स्टेज पर जगह देने से इनकार कर दिया था. बहुत बेइज्जत करके भगा दिया था. लेकिन देश के प्रधानमंत्री के मंच पर उसको जगह और ऑडियंस दोनों मिल रही है. ईमानदार होगा और ज़रा जमीर वाला होगा तो फर्क महसूस किया होगा."
राहुल गांधी की यात्रा में नहीं मिली पप्पू यादव को मंच पर जगह
आपको बता दें कि बीते दिनों राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को मंच पर जगह नहीं दी गई थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जबकि राहुल के साथ तेजस्वी यादव सहित अन्य बड़े नेता मंच पर मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक उस दौरान पप्पू को मंच पर चढ़ने की अनुमति नहीं मिली थी. इसलिए उन्होंने सड़क पर ही कुर्सी लगाकर बैठना पड़ा. अब जबकि पीएम की रैली और कार्यक्रम में न सिर्फ उन्हें जगह दी गई है बल्कि उन्हें पूरा सम्मान दिया गया ये जानते हुए भी कि वो दूसरी पार्टी के सांसद हैं और लगातार प्रधानमंत्री और बीजेपी पर हमलावर रहते हैं. अब इसे शिष्टाचार कहा जा रहा है.
पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस और राजद पर हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान राजद और कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि "कान खोलकर सुन लो, हर घुसपैठिए को देश से बाहर जाना होगा. घुसपैठ पर रोक लगाना एनडीए की पक्की जिम्मेदारी है. जो घुसपैठियों को बचा रहे हैं, मैं उन्हें चुनौती देता हूं, चाहे जितनी ताकत लगा लो, घुसपैठियों को जाना ही होगा. उन पर कार्रवाई होगी और देश इसके सकारात्मक परिणाम देखेगा."
कांग्रेस ने देश की सुरक्षा को खतरे में डाला
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार के सम्मान और सुरक्षा को खतरे में डाला है. सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफिक संकट पैदा हो गया है. बिहार, बंगाल, असम सहित कई राज्यों में लोग अपनी बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. इसीलिए मैंने लाल किले से डेमोग्राफी मिशन का ऐलान किया है.
'विपक्ष का इकोसिस्टम घुसपैठियों की पैरवी और बचाने में जुटा'
पीएम मोदी ने कहा कि वोट बैंक की खातिर कांग्रेस, राजद और उनका इकोसिस्टम घुसपैठियों की पैरवी और उन्हें बचाने में जुटा है. ये लोग बेशर्मी से विदेशी घुसपैठियों के समर्थन में नारे लगाते और यात्राएं निकालते हैं, जिससे बिहार और देश की सुरक्षा व संसाधनों को खतरे में डाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें
उन्होंने राजद के शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय माताएं-बहनें डरी और परेशान थीं. लेकिन आज डबल इंजन की सरकार में वे लखपति दीदी और ड्रोन दीदी बन रही हैं. जीविका दीदी आज पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं. कांग्रेस और राजद पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन दलों को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है, वे जनता की फिक्र नहीं करते. लेकिन हमारे लिए जनता ही परिवार है. यही कारण है कि मोदी कहता है- सबका साथ, सबका विकास.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें