Advertisement

'UP की तरह यहां भी रौंदें जाएंगे अपराधी...', माफिया शहाबुद्दीन के गढ़ सीवान में फिर दहाड़े CM योगी, कहा- अब चलेगा सिर्फ विकासवाद

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सीवान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडेय के समर्थन में जनसभा की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब दंगा नहीं, सब चंगा है, और माफियाओं को बुलडोजर से खत्म किया गया. योगी ने चेतावनी दी कि अगर कांग्रेस-आरजेडी की सरकार आई तो राशन और नौकरियां बंद होंगी. उन्होंने परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को अब विकासवाद की राह पर बढ़ना होगा.

'UP की तरह यहां भी रौंदें जाएंगे अपराधी...', माफिया शहाबुद्दीन के गढ़ सीवान में फिर दहाड़े CM योगी, कहा- अब चलेगा सिर्फ विकासवाद
Yogi Adityanath

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है, सूबे का सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को सीवान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया. एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडेय के समर्थन में आयोजित इस सभा में उमड़ी भीड़ ने यह साफ कर दिया कि जनता में चुनावी जोश चरम पर है. मंच पर जैसे ही योगी आदित्यनाथ पहुंचे, जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा.

CM योगी ने दिया उत्तर प्रदेश का उदाहरण 

योगी ने अपने संबोधन की शुरुआत एक दमदार संदेश से की. सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए दमदार तरीके से भाषण दिया. उन्होंने कहा, 'मैं परसों इसलिए रघुनाथपुर आया था क्योंकि एक खानडैनी माफ़िया फिर से कब्ज़ा करना चाहता है. उत्तर प्रदेश में तो हमने बुलडोजर से रौंद-रौंद कर इन माफ़ियों की कचमूर निकालकर यूपी की धरती से जहन्नुम के रास्ते उनके खोल दिए है. लेकिन हमारी माता सीता की धरती से कोई मारीच सिर न उठा सके इसका ध्यान रखना होगा.' उन्होंने कहा 'अब उत्तर प्रदेश में दंगा नहीं, सब चंगा है.” उन्होंने दावा किया कि बीते साढ़े आठ सालों में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ. अगर किसी ने अशांति फैलाने की कोशिश की तो उसकी संपत्ति जब्त कर गरीबों के लिए घर बनाए गए. इस पर भीड़ तालियों से गूंज उठी. योगी ने कहा कि अगर कांग्रेस और आरजेडी की सरकार आई तो सबसे पहले राशन बंद होगा, फिर नौकरी के नाम पर युवाओं की जमीन छीनी जाएगी. उन्होंने चेताया कि ये लोग विकास नहीं करेंगे, बल्कि अपराधियों को फिर से सत्ता में लाएंगे.' सीएम योगी ने यह भी कहा कि,' पिछले 20 वर्षों में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सुशासन की जो नींव मजबूत हुई है,  उस पर बिहार की मेधा और बुद्धि के बल पर एक सुदृढ़ भवन का निर्माण करना है, जो 'विकसित बिहार' के निर्माण में योगदान दे सके.'

CM योगी ने जनता को बताया 'राजद' का मतलब 

योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और आरजेडी पर परिवारवाद का तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'राजद का मतलब है राबड़ी, अब्दुल्ला और दबंगई.' उनका आरोप था कि इन पार्टियों ने सिर्फ अपने परिवारों को मजबूत किया, जनता को नहीं. उन्होंने कहा कि एनडीए वादे नहीं करता, काम करता है. 'हमने कहा था कि अयोध्या में रामलला का मंदिर बनेगा, बना दिया. अब माता सीता की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने की बारी है.' मुख्यमंत्री ने सभा में माफियावाद के खिलाफ भी कड़ा संदेश दिया. उन्होंने शाहबुद्दीन के बेटे का जिक्र करते हुए कहा कि एक माफिया फिर से सत्ता में आने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने बिना नाम लिए आरजेडी प्रत्याशी ओसामा पर निशाना साधा और कहा कि बिहार की जनता अब माफियाओं की नहीं, विकास की राजनीति चाहती है.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि सीवान की यह सभा केवल चुनावी रैली नहीं, बल्कि एनडीए के लिए शक्ति प्रदर्शन साबित हुई. योगी आदित्यनाथ की गर्जना ने न सिर्फ विपक्ष को चुनौती दी, बल्कि बिहार की राजनीति में ‘परिवारवाद बनाम विकासवाद’ की नई बहस भी छेड़ दी है. सीवान के बाद योगी की सभाएं भोजपुर और वैशाली में भी होंगी, जहां वे जनता से विकास के नाम पर समर्थन मांगेंगे.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें