Advertisement

केजरीवाल ने किया दिल्ली के लोगों को आगाह, बोले-AAP की सरकार नहीं बनी तो हर महीने 25 हजार का होगा नुकसान

दिल्ली चुनाव को लेकर जमकर पार्टियों की तरफ़ से नए नए वादे किए जा रहे हैं इसी बीच केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस के चुनावी मैनेफेस्टो पर तंज कसा है. और उसे जुमला करार दिया और कहा कि अगर दिल्ली में आप को दोबारा नहीं लाएँगे तो 25 हज़ार का नुक़सान हो जाएगा क्योंकि आप की फ़्री योजनाओं से लोगों को हर महीने 25 हज़ार की बचत होती है

केजरीवाल ने किया दिल्ली के लोगों को आगाह, बोले-AAP की सरकार नहीं बनी तो हर महीने 25 हजार का होगा नुकसान
दिल्ली में मतदान के चंद दिन बाक़ी है। उससे पहले नए नए वादे दावे कर आप कांग्रेस और बीजेपी ने सियासी दंगल को दिलचस्प बना दिया है।इस बार चुनाव में सबसे ज़्यादा नज़र अगर किसी चीज पर टिकी है तो फ़्री फ़्री फ्री वाली गारंटियों पर। बीजेपी के संकल्प पत्र Vs AAP की केजरीवाल वाली गारंटी पर। ऐसा लगता है कि अब पार्टियों ने मान लिया है जो पार्टी जितना फ़्री वाली योजनाएँ देगी।जनता उनको उतनी ज़्यादा सीटें जितवा देगी।तभी तो जो बीजेपी रेवड़ी कल्चर के ख़िलाफ थी। उस बीजेपी ने दिल्ली में जमकर रेवड़ी वाली योजनाएँ बाँटने का ऐलान कर दिया। मालूम है साहब मुकाबला टफ है। तो फ़्री वाले कल्चर पर आगे बढ़ना पड़ेगा। अब आम आदमी के मुखिया अरविंद केजरीवाल हर रोज़ करीब 12 बजे मैदान में आते हैं। बीजेपी के फ़्री वाले संकल्प पत्र पर अपनी नई घोषणा से चोट मार जाते हैं।


केजरीवाल हर बार मास्टरस्ट्रोक खेल रहे हैं..इस बार केजरीवाल ने ऐलान किया है कि जो केजरीवाल दिल्ली वालों को फ़्री बिजली फ़्री पानी फ्री शिक्षा फ़्री इलाज जैसी योजनाएं दे रहे हैं। उससे उन्हें हर महीने 25 हजार रुपये की बचत होती है। उन्होंने दिल्ली की जनता को आगाह किया। अगर आप सत्ता में नहीं आएगी। तो जनता 25 हज़ार का नुक़सान तो उठाएँगी ही। फ्री रेवड़ी भी बंद हो जाएँगी। अब कैसे 25 हजार की बचत जनता हो हर महीने आप के राज में हो रही है केजरीवाल ने आँकड़ों के साथ बताया 

फ्री बिजली से महीने का लगभग 4-5 हजार रुपए का फायदा होता है। फ्री शिक्षा से अगर आपके दो बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं तो महीने के लगभग 10 हजार रुपए की बचत होती है। फ्री मोहल्ला क्लीनिक से लगभग 5 हजार रुपए की बचत होती है और इससे भी अधिक का फायदा होता है क्योंकि दवाई और टैस्ट सब फ्री है। डेली ऑफिस या स्कूल और कॉलेज जाने महिलाओं के फ्री बस सफर से लगभग 2500 और 3000 रुपए का फायदा होता है। अब महिलाओं को 2100 रुपए महीने पर मिलेंगे तो उसका भी फायदा होगा।

अब वाकई लोगों को केजरीवाल की फ़्री योजनाओं से 25 हज़ार की बचत हो रही है।क्या केजरीवाल सत्ता में नहीं आएँगे तो लोग पछताएंगे।क्या केजरीवाल की चेतावनी सही है ये तो दिल्ली की जनता ही बेहतर बता सकती है। जब लोगों से इसबारे में बातचीत की गई। तो सच्चाई कुछ केजरीवाल के शब्दों से मेच करती नज़र आई। 

लोग साफ़ साफ़ बोल रहे है। फ़्री योजनाओं से होने वाले 25 हज़ार की बचत की बात क़बूल रहे हैं। कह रहे हैं कि उन्हें AAP की फ़्री बिजली पानी और स्वास्थ्य योजनाओं के भरपूर फ़ायदा हो रहा है।  

सबसे ज़्यादा फ़ायदा दिल्ली के लोगों को अगर किसी योजना का हो रहा है कि तो वो है फ़्री बिजली। बीजेपी पर तंज कसते हुए लोग ख़ुद ही कह रहे हैं कि आप की फ़्री बिजली योजना का फ़ायदा आम लोग ही नहीं बल्कि बीजेपी के नेता कार्यकर्ता ख़ुद उठा रहे हैं। तो कैसे फ़ायदा नहीं हो रहा।

आप की फ़्री योजनाओं के लोग जमकर फ़ायदे और बचत दोनों गिनवा रहे हैं। साथ ही साथ जिन योजनाओं की घोषणा आगे के लिए हुई है। उसपर भी ख़ुशी जता रहे हैं। 

केजरीवाल की फ़्री योजनाओं से हो रही बचत से लोग इतने खुश है कि वो चाहते हैं केजरीवाल ना सिर्फ़ यूपी में आएँ। बल्कि प्रधानमंत्री तक बन जाएँ। जिससे देशभर के लोगों को फ्री योजनाओं का फ़ायदा मिले।और भारी बचत हो पाए।

अब जनता बीजेपी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के राज में फ़र्क़ भी गिनवा रही है। एक एक योजना से कितना फ़ायदा हो रहा है खुलकर बता रही है। जिसने दिल्ली में बाक़ी पार्टियों की मुश्किलें बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें