Advertisement

बिहार चुनाव से पहले जेडीयू का बड़ा एक्शन, पूर्व मंत्री, विधायक और MLC समेत 11 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित

पार्टी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, निष्कासित किए गए नेताओं में कई पूर्व मंत्री, विधान परिषद व पूर्व विधायक शामिल हैं. इनमें कई नेताओं के ऊपर बागी होने का भी आरोप लगा है. पार्टी द्वारा जारी की गई निष्कासित सदस्यों की लिस्ट में पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, बड़हरिया से पार्टी के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, बरहरा भोजपुर से पूर्व विधान पार्षद रणविजय सिंह, बरबीघा से पार्टी के पूर्व विधायक सुदर्शन कुमार के नाम शामिल है. यह सभी पार्टी की वरिष्ठ नेता थे.

बिहार चुनाव से पहले जेडीयू का बड़ा एक्शन, पूर्व मंत्री, विधायक और MLC समेत 11 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने पार्टी के कई पूर्व मंत्री, विधायक, MLC समेत कुल 11 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है. जेडीयू की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. पार्टी की तरफ से निष्कासन को लेकर पार्टी के प्रदेश महासचिव और मुख्यालय प्रभारी एस्टेब्लिशमेंट चंदन कुमार सिंह की तरफ से सूचना जारी की गई है. बता दें कि बिहार चुनाव में NDA दल और प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू 101 सीटों पर लड़ रही है. 

जेडीयू ने 11 नेताओं को पार्टी से निकाला

पार्टी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, निष्कासित किए गए नेताओं में कई पूर्व मंत्री, विधान परिषद व पूर्व विधायक शामिल हैं. इनमें कई नेताओं के ऊपर बागी होने का भी आरोप लगा है. पार्टी द्वारा जारी की गई निष्कासित सदस्यों की लिस्ट में पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, बड़हरिया से पार्टी के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, बरहरा भोजपुर से पूर्व विधान पार्षद रणविजय सिंह, बरबीघा से पार्टी के पूर्व विधायक सुदर्शन कुमार के नाम शामिल है. यह सभी पार्टी के वरिष्ठ नेता थे. इसके अलावा बाकी अन्य में बेगूसराय के अमर कुमार सिंह, वैशाली से आसमा परवीन, औरंगाबाद के नबीनगर से लव कुमार, कदवा कटिहार से आशा सुमन, मोतिहारी पूर्वी चंपारण से दिव्यांशु भारद्वाज और जीरादेई सिवान से विवेक शुक्ला को भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है. 

पार्टी से निकाले गए नेता निर्दलीय चुनावी मैदान में 

बता दें कि पार्टी से निकाले गए ज्यादातर नेता निर्दलीय चुनावी मैदान में है. इनमें जमालपुर से पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, चकाई से संजय प्रसाद, बड़हरा से पूर्व MLC रणविजय सिंह, जीरादेई से विवेक शुक्ला, महुआ सीट से आसमा परवीन, बरबीघा सीट से सुदर्शन कुमार, बड़हरिया से श्याम बहादुर सिंह, नबीनगर से लव कुमार, मोतिहारी से दिव्यांशु भारद्वाज, साहेबपुर कमाल से अमर कुमार सिंह और कदवा सीट से आशा सुमन हैं. यह सभी निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं.

पार्टी से बाहर नेताओं ने बागी तेवर दिखाए

पार्टी से निष्कासित सदस्यों की जो लिस्ट जारी की गई है. उनमें सभी नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है, जिसके चलते पार्टी की तरफ से यह बड़ी कार्रवाई की गई है. जेडीयू की तरफ से हुई इस कार्रवाई के बाद चारों तरफ हलचल तेज है कि आने वाले समय में कुछ और नेताओं पर गाज गिर सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह सभी विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने इन्हें टिकट नहीं दिया, जिसके चलते उनकी नाराजगी बढ़ी और फिर निर्दलीय पर्चा दाखिल कर पार्टी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर गए, जिसके चलते यह एक्शन हुआ.

संगठन को मजबूत करने की कोशिश 

यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि 'चुनाव से पहले किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पार्टी संगठन अब केवल उन लोगों के साथ आगे बढ़ेगा, जो जेडीयू की विचारधारा, नेतृत्व और नीतियों के प्रति निष्ठावान है.' इसके अलावा इस कार्रवाई पर कई राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि 'यह कदम पार्टी के लिए 'डैमेज कंट्रोल' रणनीति का हिस्सा है. इससे उन नेताओं को भी संदेश जाएगा, जो बागी होने की तैयारी कर रहे हैं या पार्टी गतिविधियों के खिलाफ हैं. पार्टी द्वारा यह कार्रवाई खास तौर से चुनाव में एकजुटता का संदेश देने के लिए किया गया है.'

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें