महागठबंधन में बनी बात... RJD ने दिया राज्यसभा का ऑफर तो मान गए मुकेश सहनी, बिहार की 15 सीटों पर VIP लड़ेगी चुनाव
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में वीआईपी की जगह पक्की हो गई है. मुकेश सहनी को 15 सीटें मिली हैं और वे शुक्रवार को दरभंगा की गौड़ा बौराम सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. भभुआ से पार्टी अध्यक्ष बाल गोविंद बिंद चुनाव लड़ेंगे. आरजेडी ने कम सीट मिलने की भरपाई के लिए सहनी को राज्यसभा और दो विधान परिषद सीट का ऑफर भी दिया है.
Follow Us:
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की राजनीतिक सरगर्मी लगातार बढ़ रही है. गठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग तो नहीं हुआ है लेकिन आरजेडी और कांग्रेस ने अपने कई उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए उनका नामांकन करवा रही है. अब चर्चा इस बात चल रही है कि महागठबंधन में इस बार मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने अपनी जगह पक्की कर ली है. वीआईपी को गठबंधन में कुल 15 सीटें दी गई हैं, और आज शुक्रवार को मुकेश सहनी खुद दरभंगा जिले की गौड़ा बौराम सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
आरजेडी ने दिया ऑफर
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि गौड़ा बौराम से मुकेश सहनी मैदान में उतर रहे हैं, जबकि भभुआ विधानसभा सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाल गोविंद बिंद चुनाव लड़ेंगे. दोनों उम्मीदवार शुक्रवार को अपने पर्चे दाखिल करेंगे और यह पहला चरण का महत्वपूर्ण नामांकन माना जा रहा है. आरजेडी और अन्य महागठबंधन दलों ने सहनी को विधानसभा चुनाव में कम सीट मिलने की भरपाई करने का भरोसा भी दिया है. इसके तहत उन्हें राज्यसभा और दो विधान परिषद (एमएलसी) सीटों का ऑफर दिया गया है. देव ज्योति ने कहा कि यह ऑफर सहनी की राजनीतिक महत्वाकांक्षा को ध्यान में रखते हुए दिया गया है, ताकि वीआईपी गठबंधन में पूरी ताकत के साथ काम कर सके.
सीट शेयरिंग में लंबी रस्साकशी
बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर पहले लंबे समय तक सहमति नहीं बन पा रही थी. वीआईपी के अधिक सीटों पर अड़े रहने की वजह से आरजेडी, कांग्रेस और अन्य घटक दलों के बीच फॉर्मूला फाइनल नहीं हो पा रहा था. इसी बीच बुधवार दोपहर को मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला ली थी और कई दौर की बातचीत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्यस्थता की. इसके बाद वीआईपी ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए.
गौड़ा बौराम का चुनावी महत्व
दरभंगा जिले की गौड़ा बौराम सीट का चुनाव इस बार पहले चरण में होगा. 2020 में भी वीआईपी ने इस सीट पर एनडीए के समर्थन से प्रत्याशी उतारा था. तब स्वर्णा सिंह विजयी हुई थीं, लेकिन बाद में भाजपा में चली गई थीं. इस बार भाजपा ने स्वर्णा सिंह का टिकट काटकर सुजीत कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में यह सीट राजनीतिक तौर पर बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि मुकेश सहनी की इस बार की एंट्री महागठबंधन के लिए नई ताकत और रणनीति का संकेत देती है. उनके नामांकन से पहले ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. यह देखना दिलचस्प होगा कि वीआईपी की लोकप्रियता और सहनी की पकड़ कितनी असरदार साबित होती है और ये सीटें गठबंधन के लिए किस हद तक लाभकारी रहेंगी. बिहार के पहले चरण के नामांकन का शुक्रवार अंतिम दिन है, और इसके साथ ही चुनावी तैयारी और कड़ी हो गई है. महागठबंधन, आरजेडी, कांग्रेस और वीआईपी सभी अपनी रणनीति के साथ पूरी ताकत झोंक रहे हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें