Advertisement

हर बूथ पर अधिकतम 1200 वोटर, प्रत्याशी की रंगीन फोटो, 100% वेबकास्टिंग...चुनाव आयोग का ऐलान, देशभर में होगा लागू

Election Commission PC Live: बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले चुनाव आयोग की पीसी हुई. इसमें चुनावी तैयारियों और सरकार-शासन प्रशासन के विभिन्न स्टेक होल्डर्स के साथ हुई बैठकों की जानकारी दी गई है. चुनाव आयोग ने इस दौरान SIR, कई नए नियमों, प्रक्रियाओं के ऐलान किए जो बिहार चुनाव के साथ-साथ पूरे देश में लागू होंगे.

Created By: केशव झा
05 Oct, 2025
( Updated: 05 Oct, 2025
03:11 PM )
हर बूथ पर अधिकतम 1200 वोटर, प्रत्याशी की रंगीन फोटो, 100% वेबकास्टिंग...चुनाव आयोग का ऐलान, देशभर में होगा लागू
ECI PC (File Photo)

बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान CEC ने पूरे बिहार के सभी जिलों से आए BLOs को धन्यवाद दिया और उनके कार्यों को सराहा. ECI ज्ञानेश कुमार मे भारत के निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह हम सभी पर्व को आस्था से और उत्साह से मनाते हैं, चुनाव में भी उसी तरह भाग लें. उन्होंने इस दौरान भोजपुरी और मैथिली में बिहार के मतदाताओं से सीधे बात की और उनका आभार व्यक्त किया.

चुनाव आयोग की पीसी की अहम बातें, खास बात ये है कि यहां जो भी हो रहा है और जो भी फैसले चुनाव आयोग लेगा वो पूरे देश में लागू होगा. कई ऐसी चीजें भी हैं जो पहली बार हो रही हैं, जिसका कि बिहार चुनाव में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस्तेमाल होगा और फिर धीरे-धीरे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा.

बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोगी की पीसी को लेकर अहम प्वाइंट्स:

  • बिहार SIR में करीब 9217 BLOs ने बहुत अच्छा कार्य किया.
  • बिहार में कुल 243 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें ST के 02, SC के 38 सीट रिजर्व हैं.
  • बिहार विधानसभा का 22 नवंबर को कार्यकाल खत्म हो रहा है.
  • बिहार के सभी अधिकारियों, नोडल ऑफिसर्स के साथ, CEC बिहार के साथ ECI की बैठक हुई. यहां तक कि मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी के साथ भी बैठक हुई.
  • बिहार से शुरू हो रहे नए नियम, पूरे देश में लागू होंगे.
  • परिसीमन के लिए 700 से ज्यादा बूथ लेवल ऑफिसर्स की ट्रेनिंग हो चुकी है. कई पुलिस वालों की ट्रेनिंग दिल्ली में की गई है.
  • SIR का कार्य 24 जून 2025 से शुरू हुआ और तय समय से पहले समाप्त हुआ.
  • किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे.
  • अब 100 मीटर की दूरी पर हर प्रत्याशी अपने पोलिंग एजेंट को तैनात कर पाएंगे यानी कि अपना बस्ता लगा पाएंगे.
  • अब हर बूथ की 100% वेबकॉस्टिंग होगी.
  • EVM पर हर प्रत्याशी की तस्वीर अब रंगीन होगी यानी कि कलर्ड फोटो लगाई जाएगी, सिरियल नंबर भी बड़े अक्षरों में होंगे.
  • वोट काउंटिंग: पोस्टल वैलेट की गिनती EVM के आखिरी दो राउंड से पहले पूर्ण करना अनिवार्य होंगे, इसी के बाद EVM के आखिरी दो राउंड की गिनती शुरू होगी.
  • अब मतदाताओं से संबंधित हर डिटेल डिजिटल इंडेक्स कार्ड चुनाव खत्म होने के कुछ दिनों के बाद उपलब्ध होंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने पीसी में कहा कि बिहार में वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म भी बिहार में लागू कराया जाएगा. इसके बाद पूरे देश में लागू होगा. अब बूथ से 100 मीटर की दूरी पर हर प्रत्याशी अपने एजेंट को तैनात कर पाएंगे या अपना बस्ता लगा पाएंगे. 

हर बूथ की होगी 100% वेब कास्टिंग

इसी के साथ चुनाव आयोग ने ऐलान किया कि अब हर पोलिंग स्टेशन की 100% वेब कास्टिंग की जाएगी. इसके अलावा अब तय किया किया है कि हर EVM पर जो बैलेट पेपर होते हैं वो ब्लैक एंड व्हाईट की जगह रंगीन होंगे और सीरियल नंबर का फ़ॉन्ट भी बड़ा होगा. प्रत्याशियों ने मांग की थी कि फोटो कलर्ड हो ताकि मतदाताओं को पहचान में दिक्कत न हो.

पोलिंग बूथ पर मोबाइल जमा करने की सुविधा, एक केंद्र पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं 

मुख्य चुनाव आयुक्त ने पीसी में कहा कि BLO की अच्छे से पहचान के लिए उनके लिए भी ID कार्ड की व्यवस्था शुरू की गई. अब पोलिंग बूथ के बाहर ही मोबाइल जमा कर वोट देने की सुविधा की गई है. इससे पहले मोबाइल घर या कहीं और छोड़कर आना होता था. सीईसी ने आगे कहा कि अब बिहार के अलावा देश के किसी भी बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे.

आपको बता दें कि बिहार में चुनाव आयोग के दौरे का आज दूसरा दिन था. इसी के दूसरे दिन CEC और दोनों EC ने पटना में पीसी की. कहा जा रहा है कि सोमवार को समीक्षा बैठक होगी. मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव और 7 राज्यों की करीब 8 सीटों पर उपचुनाव के ऐलान हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक नवंबर के पहले से दूसरे हफ्ते के बीच दो चरणों में चुनाव हो सकते हैं और 10 से 15 नवंबर तक चुनाव नतीजे आ जाएंगे और 22 से पहले सरकार का गठन हो जाएगा.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है. एक ओर जहां राजनीतिक दल सीटों के बंटवारे और उम्मीदवार चयन को लेकर रणनीति बना रहे हैं, वहीं चुनाव आयोग की भी तैयारी पूरी है. इसी सिलसिले में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अगुवाई में आयोग की 16 सदस्यीय टीम बिहार दौरे पर रही.

यह भी पढ़ें

CEC ज्ञानेश कुमार के साथ दोनों चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने राजनीतिक दलों के साथ-साथ सभी जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान EVM प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, मतदाता सूची के अद्यतन कार्य और मतदान केंद्रों पर सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की गई. आपको यहां ये भी बताना जरूरी है कि बीते 30 सितंबर को SIR की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वोटर लिस्ट की फाइनल सूची जारी कर दी गई थी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें