योगी के राज में वोटिंग के बीच पुलिस पर जमकर हुआ पथराव, यूपी के कई इलाकों में चक्का जाम

VidhanSabha Election: इस मामले को देखते हुए एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।मुज्जफरनगर में हंगामा और पथराव मामले में पुलिस आ गई है एक्शन मोड़ पर, पथराव स्थल पर फ्लैग मार्च निकला जा रहा है।

योगी के राज में वोटिंग के बीच पुलिस पर जमकर हुआ पथराव, यूपी के कई इलाकों में चक्का जाम
Google

VidhanSabha Election: उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव के लिए चल रही वोटिंग के दौरान हुआ जमकर हंगामा। कांकरोली में भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया है।  जिसके बाद हंगामा कर रही भीड़ को पुलिस वालो ने खूब दौड़ाया। इस मामले को देखते हुए एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।मुज्जफरनगर में हंगामा और पथराव मामले में पुलिस आ गई है एक्शन मोड़ पर, पथराव स्थल पर फ्लैग मार्च निकला जा रहा है। पुलिस ने पथ्रराव वाली गलियों में फ्लैग मार्च निकला है। गली महोल्ले में पुलिस फाॅर्स पूरी तरीके से निगरानी कर रही है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से...... 

चुनाव के दिन मीरापुर में भीड़ ने क्यों बरसाए पत्थर

कांकरोली में गांव वालो ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है और जमकर खूब हंगामा मचाया है। वही गांव वालो का आरोप है की उनसे कहा गया था की पहले ही आपके वोट डाले जा चुके है , पोलिंग बूथ से आपको वापस भेज दिया है ,जिसकी वजह से उन लोगों को गुस्सा आ गया और भीड़ आक्रोश में आ गई।  गांव वालो ने इस दौरान सड़क जाम कर पथराव करना शुरू कर दिया था।

RLD प्रत्याशी का है गंभीर आरोप 

बीजेपी की सहयोगी आएलडी प्रयाशी मितलेश पाल ने भी गंभीर आरोप लगाया है , उनका आरोप है की वोटिंग के लिए बाहर से लोगों को बुलाया गया है। बड़ी संख्या में बाहर से आये लोग मदरसे और मस्जिद में असलाहों के साथ रोके गए है। उनका आरोप है की पुलिस हमारे लोगों को भगाकर दुसरो को सह दे रही है।  आरएलडी प्रत्याशी ने फर्जी वोटिंग किये जाने का आरोप लगाया है। मिथेलश पाल ने कहा की बुरखे में मौजूद वोटर्स को अगर पुलिस नहीं देखती तो ये फर्जीवाड़ा है। 

बुर्खे वालो की नहीं हो रही है चेकिंग 

उत्तर प्रदेश में ९ विधानसभा चुनाव की सीटों पर उपचुनाव हो रहे है ,मीरापुर , गाज़ियाबाद , कुंदरकी, खैर , करहल , कठेरी आदि आज विधानसभा चुनाव हो रहे है।  लेकिन आरएलडी उम्मदवारो का आरोप है की यह फर्जीवाड़ा वोटिंग हो रही है । बुर्के वाले लोगों की चेकिंग नहीं हो रही , बाहर से हथियारबंद लोगों को बुलाकर मदरसे में  रुकवाया गया है।  

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें