दिल्ली चुनाव: BJP ने फिर जारी किया AAP के ख़िलाफ़ पोस्टर, कहा-'जनता आप-दा को उखाड़ फेंकेगी'
दिल्ली चुनाव: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस बीच सियासी दलों ने अपने प्रचार अभियान को और भी तेज़ कर दिया है, बैनर, पोस्टर से लेकर सोशल मीडिया तक पर पार्टियां सक्रिय है। चुनाव माहौल के बीच सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच लगातार पोस्टर वार जारी है।
20 Jan 2025
(
Updated:
10 Dec 2025
03:03 AM
)
Follow Us:
दिल्ली चुनाव: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस बीच सियासी दलों ने अपने प्रचार अभियान को और भी तेज़ कर दिया है, बैनर, पोस्टर से लेकर सोशल मीडिया तक पर पार्टियां सक्रिय है। चुनाव माहौल के बीच सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच लगातार पोस्टर वार जारी है। पहले आम आदमी पार्टी ने पोस्टर जारी करते हुए बीजेपी के CM फ़ेस और रमेश बिधूड़ी को लेकर सवाल उठाया था अब इसके जवाब में बीजेपी ने भी यही हथकंडा अपनाते हुए पोस्टर जारी किया है।
पिछले 10 सालों में AAP ने सिर्फ एक काम किया है, वो है हर एक विभाग को लूटना !
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 20, 2025
5 फरवरी को दिल्ली की जनता घोटालों का मकड़जाल बनाने वाली AAP-दा को उखाड़ फेकेगी ! pic.twitter.com/Kr0lgmmt3y
पोस्टर के ज़रिए आप पर तंज
भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सोमवार को दो पोस्टर शेयर कर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। भाजपा ने पहले पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, "आप-दा वाले 'घोषणा मंत्री' की दिनचर्या देखिए। सुबह सोकर उठना; एक फर्जी घोषणा करना, जिसे कभी ना पूरा करना; बड़ी-बड़ी डींगें हांकना; खुद को ईमानदार और बाकी सभी को चोर बोलना; फिर जाकर करोड़ों के शीश महल में सो जाना।" वहीं, भाजपा ने दूसरा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "पिछले 10 सालों में 'आप' ने सिर्फ एक काम किया है, वो है हर एक विभाग को लूटना! 5 फरवरी को दिल्ली की जनता घोटालों का मकड़जाल बनाने वाली आप-दा को उखाड़ फेंकेगी!"
पहले आप ने भी जारी किया था पोस्टर
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 11 जनवरी को अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक पोस्टर जारी कर कालकाजी से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी पर निशाना साधा था। इस पोस्टर में रमेश बिधूड़ी को भाजपा का 'गालीबाज नेता' बताने के साथ ही 'बाहुबली' फिल्म के खलनायक का गेटअप दिया था। इसके बाद भाजपा ने पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल का भी पोस्टर जारी किया था। जिसमें 'शराब घोटाले में 2026 करोड़ खा गया दिल्ली का महाठग, आप-दा का पर्दाफाश, शराब नीति बनाकर दिल्ली का भविष्य किया खराब' लिखा गया था।
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होंगे और आठ फरवरी को नतीजों की घोषणा होगी।चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख मतदाता हैं। इसके अलावा, पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख, महिला मतदाताओं की संख्या 71.74 लाख है और युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है। दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है।
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें