Advertisement

'जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो', चिराग के पोस्ट से BJP-JDU में टेंशन

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को याद करते हुए चिराग पासवान ने आज लिखा, ''पापा हमेशा कहा करते थे- जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत. जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो."

'जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो', चिराग के पोस्ट से BJP-JDU में टेंशन
Chirag Paswan

बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने बिहार में दो चरणों में चुनाव संपन्न होने का ऐलान किया है. इधर चुनावी ऐलान के बाद पाटियों में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा कर रही है. इसी बीच NDA के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने की कोशिश हो रही है. BJP की चिंता चिराग पासवान ने बढ़ा रखी है. सूत्रों का कहना है कि बाकी सभी घटक दलों के साथ सीट बंटवारे को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है, लेकिन लोजपा (रामविलास) के साथ बातचीत का दौर अभी भी जारी है. इसकी पुष्टि खुद चिराग पासवान ने भी की है. उन्होंने सीट शेयरिंग को लेकर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया है.

अपने पिता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर को याद करते हुए उन्होंने कुछ ऐसी बातें कही हैं, जो कि BJP-JDU की चिंता बढ़ा सकती है. आपको बता दें कि पिछले चुनाव में सम्मानजनक सीट नहीं मिलने की बात कह लोजपा NDA से अलग हो गई थी. इसका खामियाजा नीतीश कुमार की पार्टी JDU को उठाना पड़ा था.

सोशल मीडिया पर चिराग पासवान का पोस्ट

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को याद करते हुए चिराग पासवान ने आज लिखा, ''पापा हमेशा कहा करते थे- जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत. जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो."

एक दूसरे ट्वीट में चिराग पासवान लिखते हैं, ''पापा, आपकी पुण्यतिथि पर आपको मेरा नमन. मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके दिखाए मार्ग और आपके विजन “बिहार फ़र्स्ट, बिहारी फ़र्स्ट” को साकार करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हूं. बिहार के समग्र और सर्वांगीण विकास का जो सपना आपने देखा था, अब समय आ गया है उसे धरातल पर उतारने का. आपने मेरे कंधों पर जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे निभाना मेरे जीवन का उद्देश्य और कर्तव्य है.''

उन्होंने कहा, ''बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने जा रहा है. आगामी चुनाव आपके संकल्प को पूरा करने का अवसर है- बिहार को नई दिशा देने, हर बिहारी के सपनों को साकार करने का अवसर है. आपके द्वारा बनाई गई लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं. पार्टी के हर एक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का सपना है कि आगामी चुनाव में आपके सपनों को पूरा किया जा सके. पापा, आपकी प्रेरणा - आशीर्वाद और आदर्श सदैव मेरे मार्गदर्शक रहेंगे.''

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें