Advertisement

BJP ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए जारी की प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, जानिए किसे कहां से बनाया उम्मीदवार

बीजेपी ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इस लिस्ट में 25 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इसके साथ ही बीजेपी ने नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है।

BJP ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए जारी की प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, जानिए किसे कहां से बनाया उम्मीदवार
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजाने के साथ ही सत्ताधारी महायुती में शामिल दलों के बीच सीट शेयरिंग का फार्मूला तय होने के बाद अब गठबंधन में शामिल दलों की तरफ से अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीजेपी ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इस लिस्ट में 25 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इसके साथ ही बीजेपी ने नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी के द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक महाराष्ट्र की नागपुर पश्चिम विधानसभा सीट से सुधाकर कोहली और नागपुर उत्तर सीट से मिलियन पांडुरंग माने चुनावी मैदान में कमल के निशान पर ताल ठोकेंगे। वही नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने डॉक्टर संतुक मातोराव को उम्मीदवार बनाया है। 

 

बीजेपी ने अब तक कितनी उम्मीदवार उतारें ?

महाराष्ट्र चुनाव में दो बड़े गठबंधन इस चुनावी मैदान में आमने-सामने है। एक तरफ सत्ताधारी महायुती जिसमें बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार गुट की एनसीपी शामिल है। वहीं दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी में उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना, कांग्रेस और शरद पवार गुट की एनसीपी शामिल है। दोनों गठबंधन में शामिल दलों की तरफ से सीट शेयरिंग का फार्मूला तय होने के बाद लगातार अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा रहा है। ऐसे में अगर बात बीजेपी की करें तो बीजेपी ने अब तक महाराष्ट्र की कुल 146 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी की पहली लिस्ट में 99 और दूसरी लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नाम से जबकि सोमवार को पार्टी ने तीसरी लिस्ट में अपने 25 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।


किन नेताओं को बीजेपी ने लगाया दांव 

बीजेपी द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की अपनी तीसरी सूची में में मुर्तिजापुर से हरीश पिंपले, कारंजा से सई प्रकाश, तेओसा से राजेश वानखेड़े, मोर्शी से उमेश यावलकर, आर्वी से सुमित किशोर, कटोल से चरणसिंह ठाकुर, सावनेर से आशीष रंजीत देशमुख, नागपुर सेंट्रल से प्रवीण प्रभाकरराव, नागपुर वेस्ट से सुधाकर कोहले, नागपुर नॉर्थ से मिलिंद माने को उम्मीदवार बनाया गया है। इस तरह सकोली से अविनाश आनंदराव को, चंद्रपुर से किशोर गजाननराव को, आर्णी से राजू तोडसाम, उमरखेड़ से किशन मारुति को, देगलुर से जिदेश रावसाहेब, दहानू से विनोद सुरेश, वसई से स्नेहा दुबे, बोरीवली से संजय उपाध्याय, वर्सोवा से भारती हेमंत को, घाटकोपर ईस्ट से पराग किशोरचंद्र, आष्टी से सुरेश रामचंद्र को, लातुर शहर से अर्चना सैलेश पाटिल को, मालशिरस से राम सतपुते को, कराड उत्तर से मनोज भीमराव और पलुस-कड़ेगांव से संग्राम देशमुख को चुनावी मैदान में उतारा है। 

ग़ौरतलब है कि महायुति में तय हुई बातों के मुताबिक़ बीजेपी सबसे अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने वाली है। क़यास लगाए जा रहे है कि पार्टी लगभग 156 सीटों पर उम्मीदवार का एलान करेगी। ऐसे में तीन सूची जारी किए जाने के बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी के कुल 146 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उआतर चुके है। बताते चले कि महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होंगे और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।  

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें