दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, प्रत्याशियों के फ़ाइनल नाम पर लग सकती है अंतिम मुहर

केंद्रीय चुनाव समिति भी अपनी बैठक कर प्रत्याशी और चुनाव की रणनीति तैयार कर रहे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों सहित प्रत्याशियों के चयन पर आखिरी मुहर लग सकती है।

दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज,  प्रत्याशियों के फ़ाइनल नाम पर लग सकती है अंतिम मुहर
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बिगुल बजते ही राजधानी का सियासी पारा बढ़ चुका है, सत्ताधारी दल आप और बीजेपी के बीच ज़ुबानी जंग चल रही है। वही चुनाव में एक तरफ़ जहां सियासी दलों के नेता अलग-अलग क्षेत्र में जाकर पानी पार्टी के पक्ष में प्रचार कर माहौल तैयार कर रहे है। वही दूसरी तरफ़ इन दलों की केंद्रीय चुनाव समिति भी अपनी बैठक कर प्रत्याशी और चुनाव की रणनीति तैयार कर रहे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों सहित प्रत्याशियों के चयन पर आखिरी मुहर लग सकती है। 


दरअसल, चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली चुनाव की तारीख़ का घोषणा की गई उसके मुताबिक़ दिल्ली में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 5 फरवरी को होंगे। 70 विधानसभा सीटों का नतीजा 8 फरवरी को घोषित किया जाएगा। 70 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने 29 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। माना जा रहा है कि आज होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद भाजपा बाकी बचे प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर देगी। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य सीईसी सदस्यों के भाग लेंगे।


गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की है और पार्टी नेताओं से बेहतर चुनावी प्रभाव के लिए विभिन्न सामाजिक तबकों और क्षेत्रों के नए समूहों तक पहुंचने को कहा है। उन्होंने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल के "झूठ और भ्रष्टाचार" तथा भाजपा के "सत्य और विकास" के बीच चयन करने का अवसर है। उन्होंने भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यालय का दौरा किया और विभिन्न चुनाव समितियों, राज्य पदाधिकारियों और अग्रिम संगठनों के प्रभारियों और सदस्यों के साथ बैठक में चार घंटे से अधिक समय बिताया। भाजपा की ओर से जारी बयान के अनुसार, नड्डा ने कहा कि भाजपा दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के संपर्क कार्यक्रमों और अभियानों का ध्यान नए लोगों से मिलने और उन्हें बेहतर चुनावी नतीजों के लिए भाजपा का समर्थन करने के लिए मनाने पर होना चाहिए। समीक्षा बैठकों के दौरान नड्डा को बताया गया कि विभिन्न अभियानों और कार्यक्रमों के माध्यम से अब तक एक लाख से अधिक महिलाओं से संपर्क किया जा चुका है।


जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा कि पिछले 10वर्षों से दिल्ली पर आपदा बनकर भ्रष्टाचार का पहाड़ खड़ाकर लूट मचा रहे अरविंद केजरीवाल को अपनी हार का डर सताने लगा तो बौखलाकर उत्तर प्रदेश और बिहार के हमारे भाई – बहनों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने पर उतारू हो गये। केजरीवाल ने यूपी – बिहार के हमारे लोगों को फ़र्ज़ी वोटर कह कर उनका अपमान किया है। दिल्ली की जनता सत्ता से उखाड़कर उन्हें इसका जवाब जरूर देगी।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें