Advertisement

Bihar : नीतीश कुमार ने किया पटना मेट्रो का शुभारंभ, पहले फेज में भूतनाथ से न्यू आईएसबीटी तक सेवा शुरू

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कॉरिडोर वन के तहत पटना जंक्शन सहित छह भूमिगत मेट्रो स्टेशनों और 9.35 किलोमीटर लंबी सुरंग की आधारशिला भी रखी. इस दौरान उन्होंने मंत्रोच्चार के बीच पहली ईंट रखी. इसका निर्माण कार्य अगले 42 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है.

Bihar : नीतीश कुमार ने किया पटना मेट्रो का शुभारंभ, पहले फेज में भूतनाथ से न्यू आईएसबीटी तक सेवा शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले पटना के लोगों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना मेट्रो के तहत भूतनाथ से न्यू आईएसबीटी तक पहले फेज मेट्रो के परिचालन का उद्घाटन किया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहे.

सीएम नीतीश ने किया पटना मेट्रो परिचालन का उद्घाटन

बताया गया कि फिलहाल यह मेट्रो सेवा 4.3 किलोमीटर के रूट पर चलेगी, जो तीन स्टेशनों आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ रोड के बीच संचालित होगी. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मेट्रो की सवारी की. मेट्रो की शुरुआत के बाद राजधानीवासियों ने प्रसन्नता जताई है. लोग मेट्रो की पहली झलक देखने को लेकर उत्साहित दिखे.

मधुबनी पेंटिंग से मेट्रो के कोच को सजाया गया

मेट्रो के कोच को मधुबनी पेंटिंग से खास तौर पर सजाया गया है, जो बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है. कोचों में गेट, खिड़कियों और अंदरूनी हिस्सों पर बिहार के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के आकर्षक स्टिकर लगाए गए हैं. शुरुआत में मेट्रो की अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

जाने कितना होगा मेट्रो का किराया

बताया गया कि आईएसबीटी से जीरो माइल का किराया 15 रुपए होगा, वहीं न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ मेट्रो स्टेशन का किराया 30 रुपए निर्धारित किया गया है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर मेट्रो कोच में 360-डिग्री सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. मेट्रो कोच में मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा भी होगी. प्रत्येक कोच में सभी दरवाजों के पास एक लाल रंग का पैनिक बटन दिया गया है.

सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक चलेगी मेट्रो

कोच के अंदर डिस्प्ले बोर्ड पर अगले स्टेशन की जानकारी और घोषणाएं लगातार चलती रहेंगी. फिलहाल इसका परिचालन सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा. हर 20 मिनट के अंतराल पर प्रत्येक स्टेशन पर मेट्रो उपलब्ध होगी. प्रतिदिन मेट्रो 40 से 42 फेरे लगाएगी. महिलाओं और दिव्यांगों के लिए प्रत्येक ट्रेन में 12-12 सीटें आरक्षित होंगी.

यह भी पढ़ें

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कॉरिडोर वन के तहत पटना जंक्शन सहित छह भूमिगत मेट्रो स्टेशनों और 9.35 किलोमीटर लंबी सुरंग की आधारशिला भी रखी. इस दौरान उन्होंने मंत्रोच्चार के बीच पहली ईंट रखी. इसका निर्माण कार्य अगले 42 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें