Advertisement

‘गड़बड़ी हुई तो नेपाल जैसा नजारा होगा…’ नतीजों से RJD नेता का भड़काऊ बयान, अधिकारियों को दी धमकी!

RJD नेता सुनील कुमार सिंह ने एग्जिट पोल में NDA की जीत पर भी सवाल उठाते हुए कहा, ऐसा लगता है कि सब मिलकर NDA को जिताने में लगे हैं. उन्होंने कहा, नतीजों में गड़बड़ी हुई तो नेपाल और बांग्लादेश जैसा नजारा दिखेगा.

‘गड़बड़ी हुई तो नेपाल जैसा नजारा होगा…’ नतीजों से RJD नेता का भड़काऊ बयान, अधिकारियों को दी धमकी!

बिहार में चुनाव के नतीजों से पहले ही महागठबंधन के नेता बौखला गए हैं. कुछ नेताओं को हार का ऐसा डर सताने लगा है कि धमकी देना शुरू कर दिया. बात हो रही है RJD नेता सुनील कुमार सिंह की. उन्होंने कहा है कि ‘अगर गड़बड़ी हुई तो बिहार में ऐसा दृश्य आएगा जो कभी नहीं देखा गया होगा.’

RJD नेता सुनील कुमार सिंह ने एग्जिट पोल पर सवाल उठाए और साजिश करार दिया. उन्होंने कहा, 4 करोड़ 98 लाख वोट पड़ने के बावजूद RJD को 50 से कम सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है, जबकि तेजस्वी यादव का विजन हर बूथ पर दिखा था. 

‘नेपाल या बांग्लादेश जैसा नजारा दिखेगा’

सुनील सिंह ने काउंटिंग सेंटर पर तैनात अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि वे हारने वाले उम्मीदवार को जिताने की कोशिश न करें. इस दौरान सुनील सिंह ने पिछले चुनावों का जिक्र करते हुए कहा, 2020 में जैसे चार-चार घंटे मतगणना रुकवा दी थी, इस बार भी ऐसा ही हुआ तो सड़क पर नेपाल या बांग्लादेश जैसा नजारा देखने को मिलेगा. 

सुनील सिंह ने दावा ठोका कि तेजस्वी यादव ही सरकार बनाएंगे. बिहार की जनता ने बदलाव के लिए उन्हें वोट दिया है. उन्होंने कहा, ‘अगर गड़बड़ हुई तो या तो उम्मीदवार बाहर आएगा या अधिकारी बाहर आएगा. अधिकारी सचेत हो जाएं, कहीं गड़बड़ी नहीं हो.’

एग्जिट पोल पर उठाए सवाल 

RJD नेता सुनील कुमार सिंह ने एग्जिट पोल में NDA की जीत पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, '11 नवंबर कुछ वोटर्स लाइन में ही थे, तभी एग्जिट पोल आने शुरू हो गए. ऐसा लगता है कि सब मिलकर NDA को जिताने में लगे हैं.’ उन्होंने कहा, बिहार के लोग अचंभित है कि वोट गठबंधन को मिल रहा, फिर एग्जिट पोल में NDA की जीत कैसे. 

BJP ने किया पलटवार 

यह भी पढ़ें

RJD नेता सुनील सिंह के बयान पर BJP ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल RJD के लोग कर रहे हैं ये जनता का अपमान करना है. जंगल राज नहीं है कि कोई गुंडागर्दी करेगा. उन्होंने दावा किया कि मतदाताओं ने अपना जनादेश दे दिया है और अब यह EVM में बंद हो गया है. हर राजनीतिक दल को अपनी पार्टी के बारे में बात करने का अधिकार है. बिहार की जनता NDA सरकार को फिर से सत्ता में लाने का मन बना चुकी है. मतदाताओं ने चुपचाप अपना वोट डाला है, NDA फिर से सत्ता में आ रही है. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें