Advertisement

JDU विधायक गोपाल मंडल ने RJD की महिला नेता को खिलाए गोलगप्पे, चुनाव से पहले नए गठजोड़ के संकेत!

गोपाल मंडल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह RJD नेता बीमा भारती को गोलगप्पे खिलाते नजर आ रहे हैं. इसके बाद सवाल उठने लगे कि क्या ये किसी नए गठजोड़ का संकेत है?

JDU विधायक गोपाल मंडल ने RJD की महिला नेता को खिलाए गोलगप्पे, चुनाव से पहले नए गठजोड़ के संकेत!

बिहार चुनाव से पहले कहीं पार्टियों में अंदरुनी कलह मची है तो कहीं नए गठजोड़ के संकेत मिल रहे हैं. इसी कड़ी में सत्ताधारी JDU और विपक्षी RJD के दो नेता मिल रहे हैं. मगर चुपके-चुपके, वो भी एक दूसरे को गोलगप्पे खिलाते हुए. अब सोशल मीडिया पर दोनों की इस पानीपुरी पार्टी की चर्चा है. 

गोपालपुर से JDU विधायक गोपाल मंडल अक्सर अपनी हरकतों और बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं. इस बार उनके चर्चा में रहने की वजह RJD नेता बीमा भारती से मुलाकात है. गोपाल मंडल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह RJD नेता बीमा भारती को गोलगप्पे खिलाते नजर आ रहे हैं. 

वीडियो किसी फंक्शन का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा गया कि, गोपाल मंडल के हाथ में गोलगप्पे की प्लेट है और दोनों एक ही प्लेट से गोलगप्पे खा रहे हैं. इतना ही नहीं इस दौरान गोपाल मंडल पहले एक महिला को अपने हाथ से गोलगप्पे खिला रहे हैं. इसके बाद वह बीमा भारती को भी गोलगप्पे खिलाने लगते हैं. हालांकि वह गोपाल मंडल के हाथ से गोलगप्पे नहीं खाती हैं.

इस दौरान दोनों नेता हंसते हुए नजर आए. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा होने लगी. किसी ने पूछा, क्या बीमा भारती फिर से JDU में जाने वाली हैं. तो किसी ने कहा, JDU से टिकट के लिए भागीं थीं लेकिन न विधायक बनीं न ही लोकसभा जीती. हालांकि ये वीडियो कब का है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. 

कौन हैं गोपाल मंडल? 

गोपाल मंडल भागलपुर की गोपालपुर सीट से JDU के विधायक हैं. वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं कभी दबंगई को लेकर तो कभी हरकतों के चलते हेडलाइन बन जाते हैं. हाल ही में गोपाल मंडल का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह एक डांडिया कार्यक्रम में नजर आ रहे थे. यहां उन्होंने एक लड़के को उनके पीछे डांस करने पर जोरदार तमाचा जड़ दिया. 

कौन हैं बीमा भारती? 

यह भी पढ़ें

RJD नेता बीमा भारती बिहार की रुपौली विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं. लोकसभा चुनावों के दौरान उन्होंने JDU छोड़ RJD का दामन थाम लिया था. पिछले साल सितंबर में बीमा को RJD ने प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया था. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें