Advertisement

NDA की जीत के बाद भी क्या नीतीश कुमार बन पाएंगे मुख्यमंत्री? दो केंद्रीय मंत्रियों के बयान से मिले संकेत

BJP के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने बिहार में मुख्यमंत्री के सवाल पर चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा, CM का फैसला चुनाव के बाद विधायक दल ही करेगा.

NDA की जीत के बाद भी क्या नीतीश कुमार बन पाएंगे मुख्यमंत्री? दो केंद्रीय मंत्रियों के बयान से मिले संकेत

बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल का जवाब तो नतीजों के बाद मिल जाएगा, लेकिन NDA को जीत मिली तो क्या मुख्यमंत्री फिर से नीतीश कुमार ही बनेंगे? इस पर सस्पेंस गहरा गया. पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अब गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद ये सवाल उठने लगा.

BJP के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने बिहार में मुख्यमंत्री के सवाल पर चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री का फैसला चुनाव के बाद विधायक दल ही करेगा. अमित शाह ने कहा, ‘मैं किसी को मुख्यमंत्री बनाने वाला कौन होता हूं. इतनी सारी पार्टियों का गठबंधन है. चुनाव के बाद जब बैठेंगे, विधायक दल के नेता बैठेंगे और अपना नेता तय कर लेंगे.’ 

हालांकि, इस दौरान अमित शाह ने ये भी साफ कर दिया कि बिहार का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जा रहा है. ये बयान अमित शाह ने ‘पंचायत आजतक’ कार्यक्रम में दिया. गौर करने वाली बात ये है कि मुख्यमंत्री को लेकर NDA नेताओं की अलग अलग टिप्पणी में भी एक बात कॉमन है. वो ये कि, मुख्यमंत्री का फैसला चुनावों के बाद विधायक दल ही करेगा. यानी नपी तुली टिप्पणी लेकिन क्लियर कुछ भी नहीं. 

बिहार में CM फेस पर नितिन गडकरी ने क्या कहा था? 

न्यूज18 के कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने बिहार में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस बढ़ाने वाला बयान दिया था. उन्होंने कहा, बिहार में नतीजों के बाद NDA के सभी दल और MLA फैसला मिलकर करेंगे. नितिन गडकरी से पूछा गया था कि, ‘बिहार में आपको क्या लगता है, वापस नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन जाएंगे?’ 

सवाल के जवाब में नितिन गडकरी ने कहा, ‘देखिए हमारी NDA की सरकार निश्चित रूप से आएगी. चुनाव जीतकर आए हुए MLA, NDA, JDU और बीजेपी के हाइकमान तय करेंगे.’ उन्होंने कहा कि, मैं अकेला हाइकमान नहीं हूं, जो कोई बात तय कर लूं. इस तरह के फैसलों में पार्लियामेंट्री बोर्ड होता है.

गडकरी के बाद अमित शाह का बयान आया वो भी मिलता जुलता. अभी तक बिहार में NDA के तमाम नेता मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश को ही अपना नेता मान रहे थे. जिसके बाद उनका ही CM बनना तय था, लेकिन अब नितिन गडकरी और शाह के बयान से ऐसा लग रहा कि अब बिहार में मुख्यमंत्री चेहरे पर बदलाव भी हो सकता है. 

PM मोदी और नीतीश पर NDA का नारा

चुनावों के बीच NDA ने CM नीतीश और मोदी की जोड़ी पर नारा देकर नीतीश के मुख्यमंत्री बनने पर नारा गढ़ा था. BJP ने ’25 से 30, हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश’ का नारा दिया था. दूसरी ओर नीतीश कुमार की फिर से CM उम्मीदवारी को लेकर विपक्ष ने BJP पर कई आरोप लगाए. महागठबंधन के नेताओं की ओर से दावा किया गया कि, BJP रिजल्ट के बाद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. हालांकि BJP इस दावे का खंडन करते हुए नीतीश कुमार को ही CM फेस मानती है. महागठबंधन कभी नीतीश कुमार की सेहत को लेकर आरोप लगाती है तो कभी उनकी CM दावेदारी पर, बहरहाल असल तस्वीर तोे 14 नवंबर को नतीजं के बाद ही साफ होगी. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें