आतिशी ने मंगलवार को दाखिल किया अपना नामांकन, कहा- 'भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर चल रही जुगलबंदी'

प्रवेश वर्मा पर हमला बोलते हुए आतिशी ने कहा कि पूरी दुनिया ने देखा, सभी टीवी चैनल ने लाइव चलाया, महिलाओं ने टीवी पर आकर कहा कि हमें 1,100 रुपए दिए गए कि हम कमल का बटन दबाएं। उसके कुछ दिन बाद प्रवेश वर्मा जी फोटो पोस्ट करते हैं कि वह हेल्थ कैंप चला रहे हैं और चश्मा बांट रहे हैं। उसके बाद किदवई नगर के इलाके में चादर और डबल बेड शीट्स बांट रहे हैं, वो भी अपने नाम के पोस्टर के साथ। उसमें इलेक्शन कमीशन को कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं दिखता।

Author
14 Jan 2025
( Updated: 15 Jan 2025
09:22 AM )
आतिशी ने मंगलवार को दाखिल किया अपना नामांकन, कहा- 'भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर चल रही जुगलबंदी'
आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपना नामांकन मंगलवार को दाखिल कर दिया। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों के बीच जमकर जुगलबंदी चल रही है।  

आतिशी ने देशवासियों को दी मकर संक्रांति की बधाई


आतिशी ने नामांकन के बाद कहा कि, “सबसे पहले तो सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई और आज इस मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जो नए साल की शुरुआत होती है, मैंने कालकाजी विधानसभा से अपना नॉमिनेशन फॉर्म भर दिया है। कालकाजी के लोगों से, बुजुर्गों से, महिलाओं से, बच्चों से मुझे बहुत प्यार मिला है और उम्मीद है कि आने वाले पांच साल में भी मिलता रहेगा।”

उन्होंने प्रवेश वर्मा पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरी दुनिया ने देखा, सभी टीवी चैनल ने लाइव चलाया, महिलाओं ने टीवी पर आकर कहा कि हमें 1,100 रुपए दिए गए कि हम कमल का बटन दबाएं। उसके कुछ दिन बाद प्रवेश वर्मा जी फोटो पोस्ट करते हैं कि वह हेल्थ कैंप चला रहे हैं और चश्मा बांट रहे हैं। उसके बाद किदवई नगर के इलाके में चादर और डबल बेड शीट्स बांट रहे हैं, वो भी अपने नाम के पोस्टर के साथ। उसमें इलेक्शन कमीशन को कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं दिखता। खुले आम पैसे बांट रहे हैं, चश्मा बांट रहे हैं, खुलेआम बेडशीट बांट रहे हैं। सवाल उठता है कि पुलिस किसके साथ है?

उम्मीद करते हैं फ्री एंड फेयर इलेक्शन का कमिटमेंट वास्तव में साकार होगा - आतिशी


आतिशी ने कहा कि, “सवाल तो उठता है कि क्या लोअर लेवल पर जो इलेक्शन ऑफिसर्स हैं, क्या उन पर दबाव है। हम बार-बार इलेक्शन कमीशन के पास गए हैं। इलेक्शन कमीशन ने एक फ्री एंड फेयर इलेक्शन का हमें कमिटमेंट दिया है और हम यह उम्मीद करते हैं कि जो कमिटमेंट इलेक्शन कमीशन ने दिया है, वह वास्तव में जमीनी तौर पर साकार होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि वरना यह सवाल तो उठेगा कि प्रवेश वर्मा जी पर पैसे और चश्मा बांटने पर जांच चल रही है और मुझ पर बिना जांच के फिर भी एफआईआर हो गई है। उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि किस प्रकार से कांग्रेस के कैंडिडेट्स संदीप दीक्षित जी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कंप्लेंट फाइल करने के लिए जाते हैं। एलजी से अपॉइंटमेंट लेने के लिए हमारे विधायकों को कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। अपॉइंटमेंट नहीं मिलती है। एलजी साहब दिल्ली के विधायकों को टाइम नहीं देते हैं। जबकि, संदीप दीक्षित की कंप्लेंट रिसीव होती है, कार्रवाई होती है, तो ये क्या हो रहा है। बिल्कुल साफ है कि कांग्रेस के कैंडिडेट्स और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुगलबंदी चल रही है।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें